मलाइका अरोड़ा से मिलने पहुंचे सलमान खान, सामने आया वायरल वीडियो
बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने बीते बुधवार यानी 11 सितंबर को छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। परिवार उनके निधन के शोक में डूबा हुआ है। हालांकि, इस दुख की घड़ी में पूरा बॉलीवुड मलाइका के परिवार के साथ खड़ा है। हाल ही में दिग्गज अभिनेता सलमान खान अपनी पूर्व भाभी मलाइका से मिलने उनकी मां के घर पहुंचे। इस दौरान उनके चेहरे पर उदासी साफ दिख रही है।
7 साल बाद अपनी पूर्व भाभी से मिले सलमान
सोशल मीडिया पर सलमान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें भारी सुरक्षा के बीच मलाइक की मां के घर में प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है। सलमान लगभग 7 साल बाद मलाइका से मिल रहे हैं। इस वीडियो पर प्रशंसक तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इससे पहले मलाइका के पूर्व पति अरबाज खान अपने पूरे परिवार और अपनी पत्नी शूरा खान के साथ मलाइका को दिलासा देने पहुंचे थे।
यहां देखिए वीडियो
2017 में अलग हुईं अरबाज और मलाइका का राहें
अरबाज ने 1998 में मलाइका से शादी की थी। हालांकि, 2017 में दोनों का तलाक हो गया। दोनों का एक बेटा अरहान खान भी है। अरबाज ने बीते साल 24 दिसंबर को अपनी प्रेमिका-मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह किया था।