
फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ने OTT पर दी दस्तक, इस प्लेटफॉर्म पर देखिए
क्या है खबर?
सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान ' 21 अप्रैल को रिलीज हुई थी। हालांकि, यह फिल्म दर्शकों और समीक्षकों को कुछ खास पसंद नहीं आई, लेकिन फिल्म पर सलमान के प्रशंसकों ने जमकर प्यार बरसाया, जिसके चलते यह फिल्म 100 करोड़ रुपया का आकंड़ा पार करने में सफल रही।
अब 'किसी का भाई किसी की जान' ने OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे दी है। इसका प्रीमियर 23 जून (शुक्रवार) से OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर हो रहा है।
फिल्म
फिल्म में नजर आए थे ये सितारे
ZEE5 ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'किसी का भाई किसी की जान' का पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'वो यहां आपके जान बनने आए हैं। तैयार हो जाइए।'
फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी फिल्म में पहली बार सलमान के साथ पूजा हेगड़े की जोड़ी बनी थी।
'किसी का भाई किसी की जान' में शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, विरेद्र सिंह, जस्सी गिल और भूमिका चावला सहित कई सितारे नजर आए थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
They are here to become your jaans! Taiyaar ho jaiye, kyunki #KisiKaBhaiKisiKiJaan is now streaming only on #ZEE5#BhaijaanOnZEE5 pic.twitter.com/vMBErhZbNb
— ZEE5 (@ZEE5India) June 23, 2023