
फिल्म 'टाइगर 3' से कैटरीना कैफ की पहली झलक आई सामने, एक्शन करती दिखीं अभिनेत्री
क्या है खबर?
सलमान खान पिछले कुछ वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर चर्चा में हैं।
'टाइगर' फ्रैंचाइजी की पिछली दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं और अब सबकी निगाहें इसकी तीसरी किस्त पर टिकी हैं।
निर्माताओं ने पिछले महीने यशराज फिल्म्स के स्थापना दिवस के मौके पर 'टाइगर का संदेश' जारी कर दिया था तो वहीं अब 'टाइगर 3' से कैटरीना कैफ की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें वह बंदूक ताने नजर आ रही हैं।
टाइगर 3
दिवाली के मौके पर रिलीज होगी फिल्म
प्रशंसक 'टाइगर 3' के ट्रेलर की राह देख रहे हैं, जो 16 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है। फिल्म में इमरान हाशमी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
'टाइगर 3' दिवाली के खास मौके पर हिंदी सहित तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी।
फिल्म में सलमान और कैटरीना 6 साल के अंतराल के बाद टाइगर और जोया की भूमिका में वापसी कर रहे हैं।
'टाइगर 3' यथराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Zoya🔥#Tiger3Trailer arriving on 16th October.#Tiger3 in cinemas this Diwali. Releasing in Hindi, Tamil & Telugu.#KatrinaKaif | #ManeeshSharma | @yrf | #YRF50 | #YRFSpyUniverse pic.twitter.com/6e4sAN1ypY
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 10, 2023