Page Loader
सलमान खान की बढ़ाई गई सुरक्षा, गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी में लगाए गए बुलेटप्रूफ शीशे 
सलमान खान की बढ़ाई गई सुरक्षा (तस्वीर: एक्स/@BeingSalmanKhan)

सलमान खान की बढ़ाई गई सुरक्षा, गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी में लगाए गए बुलेटप्रूफ शीशे 

Jan 07, 2025
01:59 pm

क्या है खबर?

पिछले कुछ महीनों मे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह की ओर से मिल रही धमकियों के बीच अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर गैलेक्सी अपार्टमेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ कर्मचारी अभिनेता के घर की बाहरी दीवार पर बुलेटप्रूफ शीशे लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में बालकनी को चारों तरफ से नीले बुलेटप्रूफ शीशे से ढका हुआ देखा जा सकता है।

वीडियो

अचानक क्यों बढ़ाई गई सुरक्षा?

सलमान की सुरक्षा में यह बढ़ोतरी ऐसे समय में की गई है, जब अभिनेता को कई बार बिश्नोई के गिरोह की ओर से जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। 2024 में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी की गई थी। गोलीबारी के कुछ घंटों बाद बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए घटना की जिम्मेदारी ली थी। काम के मोर्चे पर बात करें तो सलमान इन दिनों फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो