Page Loader
आनंद की फिल्म में डबल रोल में दिख सकते हैं सलमान, 2020 ईद पर होगी रिलीज़!

आनंद की फिल्म में डबल रोल में दिख सकते हैं सलमान, 2020 ईद पर होगी रिलीज़!

Sep 02, 2019
08:48 pm

क्या है खबर?

जब से सलमान खान ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' छोड़ी है तब से फैन्स में बज बना हुआ है कि भाईजान अगले साल ईद पर किस प्रोजेक्ट में दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी सलमान ने इस बात का फैसला नहीं किया है कि किस फिल्म को रिलीज़ किया जाएगा। लेकिन अब इसी से जुड़ी एक और रिपोर्ट सामने आई है। सलमान को अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए आनंद एल राय ने अप्रोच किया है।

सोर्स

आनंद और सलमान के बीच प्रोजेक्ट को लेकर चल रही बात

कहा जा रहा है कि यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी जिसमें सलमान डबल रोल में दिख सकते हैं। ट्रेड सोर्स के मुताबिक, "यह एक कॉमेडी-एक्शन वाली फिल्म होगी। इसकी कहानी उत्तर प्रदेश में आधारित होगी। अगर सलमान इसके लिए हां कह देते हैं तो 'जुड़वा' की तरह इसमें डबल रोल में दिखाई देंगे।" मालूम हो कि डेविड धवन निर्देशित फिल्म 'जुड़वा' में सलमान डबल रोल में दिखाई दिए थे।

गाना

पहले साथ काम कर चुके हैं आनंद और सलमान

सोर्स ने आगे बताया, "आनंद और सलमान, 'जीरो' के गाने इशकबाजी में साथ काम कर चुके हैं। उसी समय दोनों एक-दूसरे के साथ काम करते काफी सहज दिखाई दिए थे और एक साथ फिल्म करने पर भी चर्चा की थी। लेकिन उस समय सलमान के पास डेट्स नहीं थीं क्योंकि उन्होंने 'भारत', 'दबंग 3' और 'इंशाअल्लाह' साइन कर ली थी।" आगे कहा, "सलमान अगले साल ईद पर फिल्म की घोषणा के लिए उत्साहित हैं।"

जानकारी

कॉमेडी फिल्म में होंगे ट्विस्ट और टर्न्स

सोर्स ने आगे बताया, "जैसे ही आनंद को पता चला कि 'इंशाअल्लाह', सलमान ने छोड़ दी है तो डायरेक्टर ने सलमान को स्क्रिप्ट के साथ अप्रोच किया जिसे खुद आनंद ही डायरेक्ट करने वाले हैं।" आगे बताया, "जबकि यह एक कॉमेडी फिल्म होगी, इसमें कई सारे इमोशनल ट्विस्ट भी होंगे जैसा की आनंद की फिल्मों में होते हैं।" सोर्स के मुताबिक, "अगर सलमान इसे हां कहते हैं तो आनंद-सलमान मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे।"

बयान

'दबंग 3' के बाद ही अगली फिल्म को डेट देंगे सलमान- सोर्स

सोर्स ने यह भी बताया, "इस समय दोनों स्क्रिप्ट पर चर्चा कर रहे हैं, डेट्स और भी चीजों पर बातचीत जारी है। जब 'दबंग 3' पूरी हो जाएगी, सलमान जिस भी फिल्म को चाहेंगे अपनी डेट्स दे देंगे।"

कारण

सलमान बस बढ़ाना चाहते थे 'इंशाअल्लाह' की रिलीज़- सोर्स

वहीं, सलमान को लेकर 'किक 2', 'वांटेड 2' और 'नो एंट्री 2' को लेकर भी चर्चाएं हैं। इस पर सोर्स ने कहा, "जब संजय लीला भंसाली ने कहा कि 'इंशाअल्लाह' नहीं बनने जा रही है तो ऐसे में सलमान अवाक रह गए। सलमान बस फिल्म की रिलीज़ को आगे बढ़ाना चाहते थे लेकिन क्रिएटिव इसूज बताते हुए भंसाली ने बिना सलमान के ही रोक दिया। बज है कि भंसाली और शाहरुख खान के बीच 'इंशाअल्लाह' को लेकर बातचीत जारी है।"

फिल्म

साजिद के लिए अगले साल तक प्रोजेक्ट पूरा करना होगा मुश्किल

सोर्स ने आगे बताया, "इसके बाद सलमान ने अपने कुछ फिलममेकर से पूछा जिनमें साजिद नाडियाडवाला ( किक 2) नाम शामिल है कि अगर उनकी स्क्रिप्ट तैयार है तो वह इसे अगले साल ईद पर रिलीज़ कर सकते हैं। जबिक फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है। ऐसे में फिल्म को ईद तक पूरा करना मुश्किल है।" दरअसल, साजिद इस समय कई सारे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं ऐसे में उनके लिए इसे पूरा करना मुश्किल होगा।

व्यक्तिगत

ईद पर भाईजान की कौन सी फिल्म होगी रिलीज़!

ऐसे में बहुत बड़ा सवाल यह है कि सलमान किस फिल्म को अगले साल ईद पर रिलीज़ करेंगे। 'किक 2', 'वांटेड 2' या फिर आनंद एल राय की कॉमेडी फिल्म जिसमें वह डबल रोल निभाते दिख सकते हैं।