Page Loader
'कौन बनेगा करोड़पति' छोड़ रहे अमिताभ बच्चन, सलमान खान ले सकते हैं जगह 
'कौन बनेगा करोड़पति' की मेजबानी करेंगे सलमान खान (तस्वीर: एक्स/@BeingSalmanKhan)

'कौन बनेगा करोड़पति' छोड़ रहे अमिताभ बच्चन, सलमान खान ले सकते हैं जगह 

May 22, 2025
12:04 pm

क्या है खबर?

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने बड़े पर्दे के साथ छोटे पर्दे पर भी अपनी छाप छोड़ी हैं। उनके लोकप्रिय क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को दर्शक काफी पसंद करते हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि अमिताभ अब 'कौन बनेगा करोड़पति' छोड़ रहे हैं। इसके बाद से ही नए होस्ट की तलाश शुरू हो गई थी। ताजा खबर यह है कि 'कौन बनेगा करोड़पति' में अमिताभ की जगह अब सलमान खान लेने वाले हैं।

रिपोर्ट

शो के नए होस्ट होंगे सलमान

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान अब 'कौन बनेगा करोड़पति' के नए होस्ट हो सकते हैं। दरअसल, अमिताभ 82 साल की उम्र में अपना कार्यभार कम करने की योजना बना रहे हैं। अब सलमान 'कौन बनेगा करोड़पति' के होस्ट के रूप में अमिताभ की जगह लेने के लिए बातचीत कर रहे हैं। इससे पहले खबर आई थी कि अमिताभ की बहू और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय 'कौन बनेगा करोड़पति' की मेजबानी कर सकती हैं।

कौन बनेगा करोड़पति

शाहरुख खान भी कर चुके हैं इस शो की मेजबानी 

टीवी की दुनिया में अगर किसी शो ने आम आदमी के सपनों को पंख दिए हैं तो वो 'कौन बनेगा करोड़पति' ही है। साल 2000 में शुरू हुआ यह क्विज शो अब सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि देश के हर कोने से आने वाले लोगों की उम्मीद और जज्बे की पहचान बन चुका है। इस शो के ज्यादातर सीजन को अमिताभ ने होस्ट किया है। हालांकि, 'कौन बनेगा करोड़पति' के तीसरे सीजन की मेजबानी शाहरुख खान ने की थी।