अलविदा 2024: सलमान खान से अक्षय कुमार तक, इस साल कैमियो कर छाए ये सितारे
साल 2024 में कई छोटी बड़ी फिल्में रिलीज हुईं। कुछ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की तो कुछ टिकट खिड़की पर ढेर हो गईं। कुछ फिल्में ऐसी रहीं, जिनमें कैमियो करने वाले सितारे भी खूब चर्चा में रहे। इन सितारों की मौजूदगी ने फिल्म में चार चांद लगा दिए। इस फेहरिस्त में सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक का नाम शामिल है। आइए 2024 में अपने कैमियो से दर्शकों के दिल जीतने वाले कलाकारों के बारे में जानें।
सलमान खान
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सिंघम अगेन' ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं की, लेकिन सलमान खान उर्फ चुलबुल पांडे की एंट्री ने दर्शकाें का दिल जरूर जीत लिया। कुछ ने तो यह तक कहा कि उन्होंने ये फिल्म सिर्फ सलमान के लिए देखी। पिछले साल सलमान ने शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' में कैमियो कर बड़े पर्दे पर खूब धमाका किया था।
अक्षय कुमार
फिल्म 'स्त्री 2' में अक्षय कुमार ने कैमियो किया है, जिसकी पहले किसी को खबर नहीं थी। लोगों ने कहा कि यह इस फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण है। ज्यादातर दर्शकों का मानना था कि फिल्म की पूरी महफिल अक्षय लूट गए। फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने दुनियाभर में करीब 874 करोड़ रुपये कमाए थे।
दुलकर सलमान और विजय देवरकोंडा
नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में जहां अमिताभ बच्चन के काम की तारीफ हुई, वहीं इसमें अभिनेता दुलकर सलमान और विजय देवरकोंडा का किरदार भी दर्शकों को बेहद पसंद आया। इन दोनों अभिनेताओं ने फिल्म में कैमियो किया था। फिल्म में यूं तो मृणाल ठाकुर और दिशा पाटनी जैसी अभिनेत्रियों ने भी कैमियो किया, लेकिन विजय और दुलकर पर्दे पर छा गए। इस फिल्म में पहली बार प्रभास और दीपिका पादुकोण की जोड़ी बनी थी।
तमन्ना भाटिया
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया अब तक कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। पिछली बार उन्हें फिल्म श्स्त्री 2' में देखा गया था। एक तरफ जहां फिल्म की कहानी और किरदारों ने दर्शकों से तारीफें लूटीं, वहीं तमन्ना पर फिल्माया गया गीत 'आज की रात' भी जबरदस्त हिट हुआ। उधर इसमें तमन्ना का डांस भी देखने लायक था। सोशल मीडिया पर इस गाने पर अब तक न जाने कितने रील्स बन चुके हैं।