'भारत' में बूढ़े दिख रहे सलमान खान, फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की 'भारत' इस साल की बहुप्रतिक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स द्वारा पहले फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया था जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था। सलमान के फिल्म से कई लुक पहले भी सामने आ चुके हैं। अब फिल्म के मेकर्स ने सलमान का एक नया लुक शेयर किया है जिसमें वह एकदम अलग नजर आ रहे हैं।
पोस्टर में अलग अवतार में सलमान
सलमान ने फिल्म से अपना लुक पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया है। इस फोटो में 2010 लिखा हुआ है। पोस्टर के नीचे कई बच्चे और परेशान लोग दिखाई दे रहे हैं। सलमान पोस्टर में काफी बूढ़े दिख रहे हैं। फोटो के कैप्शन में सलमान ने लिखा है, 'जितने सफेद बाल मेरे सिर और दाढ़ी में हैं, उससे कहीं ज्यादा रंगीन मेरी जिंदगी रही है।' पोस्टर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
सलमान ने शेयर किया पोस्टर
26 अप्रैल, 2019 को ऑउट होगा ट्रेलर
'भारत' का ट्रेलर 26 अप्रैल, 2019 को ऑउट किया जाएगा। वहीं, इस लुक के रिवील किए जाने के बाद से ही फिल्म के ट्रेलर का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैन्स ने अभी से ही फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता दिया है।
5 जून को रिलीज़ होगी फिल्म!
'भारत' में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ, तब्बू, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर व जैकी श्रॉफ भी हैं। फिल्म को अली अब्बास ज़फर डायरेक्ट कर रहे हैं। 'भारत', कोरियन फिल्म 'एन ऑड टू माय फादर' का हिंदी रीमेक है। अली इससे पहले कैटरीना-सलमान की 'टाइगर जिंदा है' को भी डायरेक्ट कर चुके हैं। 'भारत' इस साल ईद पर रिलीज होगी। कहा जा रहा है कि फिल्म 5 जून को रिलीज़ होने वाली है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
इन फिल्मों में भी आएंगे नज़र
सलमान इस समय अपनी फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश में की जा रही है। 'दबंग 3' को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, सलमान के अपोजिट होंगी। 'दबंग 3' साल के अंत तक रिलीज़ होगी। इसके अलावा सलमान, संजय लीला भंसाली की 'इंशाअल्लाह' में भी नज़र आएंगे। फिल्म एक लव स्टोरी है। इसमें सलमान के अपोजिट आलिया भट्ट होंगी।