सलमान खान ने श्लोका अंबानी को लगाया गले, कार्यक्रम में शामिल होंगे शाहरुख खान
क्या है खबर?
सलमान खान ने बीते 27 दिसंबर को जामनगर में मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों के साथ अपना 59वां जन्मदिन मनाया।
जन्मदिन के जश्न में शामिल होने के बाद सलमान का परिवार मुंबई लौट आया, लेकिन अभिनेता अंबानी परिवार के एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जामनगर ही रुके हैं।
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान समारोह में पहुंचते और श्लोका अंबानी को गर्मजोशी से गले लगाते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो
जामनगर के लिए रवाना हुए शाहरुख खान
वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्यक्रम में पहुंचते ही भाईजान ने अंबानी परिवार की सबसे बड़ी बहू श्लोका मेहता से मुलाकात की, जब वह उनका स्वागत करने के लिए खड़ी हुईं तो अभिनेता ने उन्हें गले लगाया।
सलमान के अलावा इस कार्यक्रम में अभिनेता शाहरुख खान भी अपनी पत्नी-इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान और बेटे अबराम खान के साथ शामिल होंगे।
वह जामनगर के लिए रवाना हो चुके हैं। हाल ही में मुंबई हवाई अड्डे पर देखा गया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
The way she kissed #SalmanKhan, he is just loved by all ❤️https://t.co/xgCBECMxIW
— Kãñhå (@SalmanSAcademia) December 29, 2024