Page Loader
इंटरनेट सेंसेशन रानू को गाने के लिए मिली इतनी फीस, क्या सलमान ने गिफ्ट किया घर?

इंटरनेट सेंसेशन रानू को गाने के लिए मिली इतनी फीस, क्या सलमान ने गिफ्ट किया घर?

Aug 28, 2019
04:57 pm

क्या है खबर?

सोशल मीडिया पर गाने का वीडियो वायरल होने के बाद रानू मंडल पूरे देश में काफी फेमस हो चुकी हैं। वीडियो वायरल होने के बाद रानू की मदद के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं। रानू के टैलेंट के बलबूते उन्हें बॉलीवुड में उनका पहला प्रोजेक्ट भी मिल चुका है। वहीं, कहा यह भी जा रहा है कि रानू की मदद के लिए भाईजान ने भी अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं।

अफवाहें

सलमान ने रानू को गिफ्ट किया घर!

दरअसल, कहा जा रहा है कि सलमान खान ने सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकीं रानू को मुंबई में एक घर गिफ्ट किया है। कहा जा रहा है कि इस घर की कीमत 55 लाख रुपये है। इतना ही नहीं यह भी खबरें हैं कि सलमान, रानू की गायकी से खासा प्रभावित हुए हैं और उन्हें वह अपनी आने वाली फिल्म 'दबंग 3' में गाना ऑफर करने के बारे में भी सोच रहे हैं।

बयान

इन खबरों में नहीं है कोई सच्चाई- सोर्स

सलमान से जुड़े एक सोर्स ने ईटी टाइम्स को बताया, "इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। ना ही सलमान ने रानू को कोई घर गिफ्ट किया है और ना ही अभिनेता ने उनके साथ किसी गाने की रिकॉर्डिंग के बारे में बात की है।"

सोशल मीडिया

सलमान के फिल्म इंडस्ट्री में पूरे हुए 31 साल

वहीं, सलमान की बात करें तो बुधवार को अभिनेता के फिल्म इंडस्ट्री में 31 साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने ट्विटर पर अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की है। सलमान ने ट्वीट कर लिखा, "फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ वह सभी लोग जो इतने सालों से मेरी जर्नी का हिस्सा रहें उन सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद। खासकर मेरे फैन्स और मेरे शुभचिंतकों को जिनकी वजह से यह संभव हो पाया।"

ट्विटर पोस्ट

सलमान ने शेयर की बचपन की तस्वीर

रिपोर्ट्स

हिमेश ने दी रानू को 6-7 लाख रुपये की फीस

वहीं, इसके पहले रानू, सिंगिग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' में वह पहुंची थीं। इस दौरान रानू की परफॉर्मेंस से इंप्रेस होकर हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी आने वाली फिल्म 'हैप्पी हार्डी और हीर' में एक गाना भी ऑफर किया था। इसके बाद हिमेश ने रानू के साथ रिकॉर्डिंग वाला वीडियो भी शेयर किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमेश ने गाने के लिए 6-7 लाख रुपये की फीस रानू को दी है।

वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था रानू का वीडियो

रानू के टैलेंट को लोगों ने तब पहचाना जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना था कि रानू की आवाज लता मंगेश्कर को टक्कर दे रही थी। वीडियो में रानू 'एक प्यार का नगमा है...' गाना गा रही थीं। दरअसल, रानू अपने पति की मौत के बाद पश्चिम बंगाल के रानाघाट पर रोज आने जाने वाले यात्रियों के लिए गाना गाकर अपनी रोजी रोटी चलाती थीं।