Page Loader
सलमान खान के जैकेट पर फिदा हुए फैंस, खरीदने के लिए खर्च करने होंगे लाखों रुपये
सलमान खान का जैकेट चर्चा में, जानिए कीमत

सलमान खान के जैकेट पर फिदा हुए फैंस, खरीदने के लिए खर्च करने होंगे लाखों रुपये

Feb 23, 2024
01:30 pm

क्या है खबर?

सलमान खान आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपनी निजी जिंदगी को लेकर। अब वह अपने स्टाइल को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, हाल ही में सलमान मुंबई एयरपोर्ट पर देखे गए, जहां उन्होंने पूरे स्वैग में एंट्री मारी और पैपराजी के कैमरों में कैद हो गए। सलमान ने इस दौरान जो जैकेट पहना था, वो सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

लुक

लाखों में है सलमान के जैकेट की कीमत

सलमान जहां जाते हैं, फैंस की भीड़ इकट्ठा हो जाती है। हाल ही में मुंबई के एयरपोर्ट पर फिर उन्हें देखने के लिए फैंस जमा हो गए। सलमान अपनी गाड़ी से उतरे, पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। अपनी फोटो प्रिंट वाली पैंट, ब्लू शर्ट और काले रंग के लेदर जैकेट पहने सलमान हमेशा की तरह कूल नजर आए। उनके लुक में सबसे ज्यादा ध्यान खींचा उनके अमीरी के जैकेट ने। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 4.14 लाख रुपये है।

पसंद

फैंस को भा गया सलमान का लुक

सोशल मीडिया पर सलमान के इस लुक पर उनके प्रशंसक खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक ने लिखा, 'क्या जबरदस्त जैकेट है।' एक ने लिखा, 'भाई का स्वैग ही अलग है।' एक ने लिखा, 'भाईजान जैकेट कहां से लिया और कीमत बताइए।' एक ने लिखा, 'भाई जैकेट ही नहीं, पैंट भी जबरदस्त है।' कुछ ने सलमान जैसे सुपरस्टार के खुद बैग उठाने वाली बात नोटिस कर उनकी तारीफ की। दरअसल, सलमान ने खुद कंधे पर टांगकर एयरपोर्ट में एंट्री की।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

पहला मौका

सलमान ने पहली बार पहनी ऐसी जींस

सलमान की जींस के बैक साइड में उनकी फोटो छपी हुई थी। उनका ऐसा अंदाज पहली बार देखने को मिला और पहली बार उन्होंने अपनी फोटो प्रिंट वाली जींस पहनी। मुंबई एयरपोर्ट से सामने आया सलमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिस पर प्रशंसक जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो में सलमान अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ मस्ती भरे मूड में नजर आ रहे हैं। उनका ऐसा अंदाज कम ही देखने को मिलता है।

आगामी फिल्में

सलमान की ये फिल्में हैं लाइन में

सलमान ने एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म के लिए साजिद नाडियाडवाला के साथ हाथ मिलाया है, जिसका निर्देशन एआर मुरुगादॉस करने वाले हैं। इस फिल्म को अगले साल ईद पर रिलीज करने की तैयारी है। वह शाहरुख खान के साथ यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' में भी नजर आएंगे। सलमान निर्माता-निर्देशक करण जौहर की फिल्म 'द बुल' में भी दिखेंगे, वहीं सोहेल खान के साथ उनकी फिल्म 'शेर खान' भी आने वाली है।