सलमान खान दुबई के मॉल में शॉपिंग करते नजर आए, वायरल हो रहा वीडियो
अभिनेता सलमान खान मौजूदा वक्त में काम के सिलसिले में दुबई में हैं। सोशल मीडिया पर अभिनेता की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में सलमान दुबई के एक मॉल के अंदर टहलते हुए शॉपिंग करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह भारी सुरक्षा के बीच दिखाई दिए। सलमान की एक झलक पाने के लिए मॉल के अंदर बहुत सारे प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई।
बॉडीगार्ड शेरा भी दिखाई दिए
सामने आए वीडियो में सलमान के बॉडीगार्ड शेरा भी दिखाई दे रहे हैं। अभिनेता ने दुबई में अमेरिकी गायक जेसन डेरुलो से भी मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। काम के मोर्चे पर बात करें तो सलमान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म को ईद, 2025 के मौके पर रिलीज किया जाएगा। इसमें सलमान के साथ पहली बार रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। एआर मुरुगादॉस इसके निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं।