सलमान खान की 17वीं 100 करोड़ी फिल्म बनी 'टाइगर 3', अक्षय भी हुए रेस से बाहर
सलमान खान ने 'टाइगर' बन फिर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। उनकी फिल्म 'टाइगर 3' ने पहले दिन शानदार शुरुआत की तो दूसरे दिन भी इसकी जबरदस्त कमाई हुई। यह 2 दिन में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनकर उभरी। साथ ही यह सलमान की इतनी कमाई करने वाली 17वीं फिल्म है और ऐसे में वह सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में देने वाले एकमात्र अभिनेता बन गए हैं।
अक्षय कुमार को छोड़ा पीछे
'टाइगर 3' ने जहां 2 दिन में 100 करोड़ रुपये की कमाई कर इतिहास रचा है तो सलमान की पहली 100 करोड़ी फिल्म 2010 में आई 'दबंग' थी। 'दबंग' के साथ ही सलमान का बॉक्स ऑफिस पर शतक लगाने का सिलसिला जारी हुआ, जो 13 साल बाद 17वें नंबर तक पहुंच गया है। अब सलमान सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्मों के साथ पहले स्थान पर हैं( इससे पहले वह 16 फिल्मों के साथ अक्षय कुमार की बराबरी पर थे।
ये हैं सलमान की 100 करोड़ी फिल्में
'दबंग' ने 140.22 करोड़ रुपये, 'रेडी' 120.9 करोड़, 'बॉडीगार्ड' 148.52 करोड़ , 'एक था टाइगर' 198.78 करोड़ और 'दबंग 2' की कमाई 155 करोड़ रुपये थी। 'जय हो' 117.2 करोड़, 'किक' 231,85 करोड़, 'बजरंगी भाईजान' 320.34 करोड़, 'प्रेम रतन धन पायो' 210.16 करोड़, 'सुल्तान' 300.45 करोड़ और 'ट्यूबलाइट' ने 119.26 करोड़ रुपये कमाए। 'टाइगर जिंदा है' 339.16 करोड़, 'रेस 3' 169.5 करोड़, 'दबंग 3' 146.23 करोड़, 'भारत' 212.03 करोड़ और 'किसी का भाई...' ने 110 .94 करोड़ रुपये कमाए थे।
दिवाली के दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी 'टाइगर 3'
'टाइगर 3' ने दिवाली पर रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया। फिल्म ने न सिर्फ दुनियाभर में 94 करोड़ रुपये का पहले दिन कारोबार करके पहला स्थान हासिल किया बल्कि यह दिवाली के मौके पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी बनी। फिल्म ने पहले दिन 44.5 करोड़ रुपये कमाए तो दूसरे दिन इसका कारोबार 57.5 करोड़ रुपये रहा। सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, तीसरे दिन इसकी कमाई घटेगी और यह 14.85 करोड़ रुपये कमाएगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
फिल्म में सलमान अविनाश सिंह राठौड़ उर्फ टाइगर के किरदार में दिखे हैं, जो काल्पनिक है। हालांकि, टाइगर असली में जासूस था। ये नाम इंदिरा गांधी ने रवींद्र कौशिक को दिया था, जिन्होंने पाकिस्तानी सेना में घुसपैठ कर दुश्मन की गतिविधियों पर नजर रखी थी।
यशराज के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है 'टाइगर 3'
'टाइगर 3' यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है, जिसकी शुरुआत 2012 में 'टाइगर' फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म 'एक था टाइगर' से हुई थी। इस यूनिवर्स की अब तक फिल्म 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर' और 'पठान' रिलीज हो चुकी हैं, जिन्हें दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था। अब 'टाइगर 3' में ऋतिक रोशन के एजेंट कबीर के रूप में कैमियो से 'वॉर 2' की पुष्टि हो गई है, वहीं शाहरुख खान के साथ 'टाइगर वर्सेज पठान' आएगी।