सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी, हाई अलर्ट पर पुलिस
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है। फेसबुक पर सोपू (Student Organisation of Punjab University) नाम के ग्रुप पर दबंग खान को धमकी दी गई है। धमकी गैरी शूटर नाम की एक आईडी से दी गई है। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा के लिहाज से सलमान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।
पोस्ट के साथ सलमान की रेड क्रॉस के साथ शेयर की तस्वीर
इस पोस्ट में सलमान की एक तस्वीर भी शेेयर की गई है जिसे लाल रंग से क्रॉस किया गया है। पोस्ट में लिखा है, 'सोच ले सलमान तू भारत के कानून से बच सकता है लेकिन बिश्नोई समाज और सोपू पार्टी के कानून ने तुझे मौत की सजा सुना दी है। सोपू अदालत में तू दोषी है। सलाम शाहिदा नू, लड़कियों की इज्जत करो, जानवरों को बचाओ, ड्रग्स से दूर रहें और गरीबों की मदद करें, सुक्खा काहलों गैरी।'
27 सितंबर को सलमान को कोर्ट में होना है पेश
मालूम हो कि सलमान, काला हिरण शिकार मामले में दोषी हैं। इसके लिए उन्हें 27 सितंबर को कोर्ट में पेश होना है और इसके पहले ही सलमान को धमकी दी गई है। पिछले साल सलमान को पांच साल की सजा हुई थी, लेकिन इस समय वह जमानत पर बाहर हैं। वहीं, कोर्ट ने पिछली सुनवाई में कहा था कि अगर सलमान कोर्ट में पेश नहीं होते हैं तो उनकी जमानत खारिज कर दी जाएगी।
मामले की जांंच शुरू- पुलिस अधिकारी
सलमान को मिली धमकी के बाद से पुलिस हाई अलर्ट पर है। डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने कहा, "पुलिस अलर्ट पर है। पिछली सुनवाईयों में हमने सलमान को उचित सुरक्षा मुहैया करवाई थी। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।"
पहले भी मिल चुकी है सलमान को धमकी
कुछ महीने पहले भी सलमान को कुख्यात गैंग्सटर लॉरेंस बिश्नोई ने खुुलेआम धमकी दी थी। लॉरेंस ने कहा था, "तू क्या कर लेगा, मैं खुलेआम मारूंगा। जोधपुर कोर्ट में सलमान खान को मारूंगा। फिर उन्हें पता चलेगा।" लॉरेंस की धमकी के बाद सलमान के पिता सलीम ने कहा था कि सलमान के लिए अतिरिक्त सिक्योरिटी है जोकि एक अच्छी टीम है। परिवार के लिए केवल उसकी (सलमान) सुरक्षा चिंता का विषय है।