Page Loader
सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, मांगी 5 करोड़ रुपये की फिरौती
सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी (तस्वीर: एक्स/@beingsalmankhan)

सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, मांगी 5 करोड़ रुपये की फिरौती

Nov 05, 2024
09:59 am

क्या है खबर?

अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। पिछले 10 दिनों में यह सलमान को मिली तीसरी धमकी है। इस बार मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष को धमकी भरा संदेश मिला है और भेजने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया है। संदेश में 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगते हुए लिखा गया है कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान की जान को खतरा हो सकता है।

संदेश

पुलिस ने शुरू की जांच

मुंबई पुलिस ने बताया कि संदेश में लिखा था, 'मैं लॉरेंस बिश्नोई का भाई हूं। अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे। सलमान को बिश्नोई समुदाय के मंदिर में जाना चाहिए और काले हिरण का शिकार करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। अगर सलमान इनमें से कोई भी काम करने में विफल रहते हैं तो उनकी जान को खतरा हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामला

सलमान और लॉरेंस के बीच विवाद की वजह क्या है? 

साल 1998 में फिल्म 'हम साथ साथ है' की राजस्थान के जोधपुर में शूटिंग के दौरान सलमान ने काले हिरण का शिकार किया था। बिश्नोई समाज ने सलमान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और जोधपुर कोर्ट ने सलमान को दोषी पाया था। लॉरेंस के समाज में हिरण को भगवान समान मानते हैं। काले हिरण की पूजा होती है। जब सलमान का नाम काले हिरण शिकार मामले में आया तो लॉरेंस ने सलमान को धमकी देनी शुरू कर दी।