Page Loader
'बिग बॉस 18' के सेट पर पहुंचे अनिरुद्धाचार्य, सलमान खान को गीता भेंट कर दिया आशीर्वाद 
गुरु अनिरुद्धाचार्य ने सलमान खान को भेंट की गीता (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@colorstv)

'बिग बॉस 18' के सेट पर पहुंचे अनिरुद्धाचार्य, सलमान खान को गीता भेंट कर दिया आशीर्वाद 

Oct 06, 2024
10:05 am

क्या है खबर?

छोटे पर्दे का सबसे चर्चित और लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 18वें सीजन का शानदार आगाज होने जा रहा है। धीरे-धीरे शो के प्रतिभागियों के नाम भी सामने आ रहे हैं। 'बिग बॉस 18' के प्रीमियर से पहले आध्यात्मिक गुरु अनिरुद्धाचार्य 'बिग बॉस 18' के सेट पर पहुंचे और उन्होंने सलमान खान के मुलाकात की। इस दौरान अनिरुद्धाचार्य ने सलमान को गीता भेंट कर आशीर्वाद दिया।

बिग बॉस 18

कब और कहां होगा शो का प्रीमियर?

अनिरुद्धाचार्य ने इंस्टाग्राम पर 'बिग बॉस 18' के सेट से एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह सलमान को गीता भेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'बिग बॉस 18' के सेट पर घर के अंदर जाने वाले सभी सदस्यों को आशीर्वाद देने के साथ सलमान खान को गीता देकर दिया आशीर्वाद दिया। जरूर देखें।' 'बिग बॉस 18' का ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर, 2024 को रात 9 बजे जियो सिनेमा और कलर्स टीवी पर होगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर