
सलमान खान की 'सिकंदर' की बॉक्स ऑफिस पर हालत खराब, 'छावा' का जलवा बरकरार
क्या है खबर?
सलमान खान फिल्म 'सिकंदर' को लेकर सुर्खियों में हैं और चर्चा इसलिए हो रही है, क्योंकि उनकी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हाल-बेहाल है।
पहले ही दिन से दर्शकों के लिए संघर्ष कर रही जब यह फिल्म रिलीज नहीं हुई थी तो लग रहा था कि ये 'छावा' के रिकॉर्ड भी तोड़ देगी, लेकिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर इतने निराशाजनक प्रदर्शन ने सलमान के साथ-साथ उनके प्रशंसकों को भी हैरान कर दिया।
आइए इसकी कुल कमाई जान लें।
कमाई
ये रहे फिल्म की कमाई के आंकड़े
इस फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ रुपये की ओपनिंग की, जो सलमान की स्टार पावर के हिसाब से कम मानी गई। दूसरे दिन ईद की छुट्टी के बावजूद फिल्म ने सिर्फ 29 करोड़ रुपये कमाए।
तीसरे दिन फिल्म 19.5 करोड़ रुपये पर सिमट गई। चौथे दिन 9.75 करोड़, पांचवें दिन 6 करोड़ रुपये की कमाई के बाद फिल्म की रफ्तार और धीमी हो गई और 7वें दिन यह महज 3.75 करोड़ रुपये अपने खाते से जोड़ सकी।
संघर्ष
7वें दिन की कमाई के बाद भी 100 करोड़ी नहीं बन पाई फिल्म
'सिकंदर' को वीकेंड का भी फायदा नहीं मिला। किसी तरह अब ये 100 करोड़ कमा ले, यही बहुत है, क्योंकि शनिवार के आंकड़े देखकर लगता नहीं कि फिल्म कुछ ज्यादा दम दिखा पाएगी।
'सिकंदर' ने 7वें दिन 3.75 करोड़ रुपये कमाए, जिससे इसकी कुल कमाई 97.50 करोड़ रुपये हो गई है।
सलमान की पिछली फिल्म 'टाइगर 3' ने 7वें दिन भारत में 219.4 करोड़ का कारोबार किया था, जबकि 'सिकंदर' 100 करोड़ के आंकड़े को छू तक नहीं पाई है।
हालत
सिनेमाघरों से हटाए जा रहे फिल्म के शो
लगभग 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर अपनी आधी लागत तक वसूल नहीं कर पाई है।
इसक हालत देख कई सिनेमाघरों ने इसके शो घटा दिए हैं। कुछ जगहों पर तो इसे हटाकर दूसरी फिल्में जैसे 'L2 एम्पुरान' या दूसरी दक्षिण भारतीय फिल्में लगाई जा रही हैं।
एआर मुरुगदॉस फिल्म के निर्देशक तो साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं।
फिल्म में रश्मिका मंदाना, सत्यराज, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे कलाकार भी हैं।
छावाश्
'छावा' का हाल भी जान लीजिए
'छावा' बॉक्स ऑफिस पर अपनी शानदार पारी जारी रखे हुए है।
शनिवार यानी 5 अप्रैल को फिल्म ने 90 लाख रुपये की कमाई की। इसके साथ ही 'छावा' का कुल काराेबार अब 597.15 करोड़ रुपये हो गया है। रिलीज के 7 हफ्तों बाद भी फिल्म दर्शकों के बीच अपनी पकड़ बनाए हुए है और लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है।
इस फिल्म के हीरो विक्की कौशल तो हीरोइन रश्मिका मंदाना हैं, वहीं अक्षय खन्ना विलेन की भूमिका में दिखे हैं।