Page Loader
वैलेंटाइन्स डे के पहले रिलीज हुआ सलमान खान का रोमांटिक गाना 'नइयो लगदा'
रिलीज हुआ 'किसी का भाई किसी की जान' का गाना 'नइयो लगदा' (तस्वीर: स्क्रीनग्रैब)

वैलेंटाइन्स डे के पहले रिलीज हुआ सलमान खान का रोमांटिक गाना 'नइयो लगदा'

Feb 12, 2023
10:07 pm

क्या है खबर?

वैलेंटाइन्स वीक चल रहा है और हर तरफ रोमांस की बात हो रही है। फिल्म निर्माता भी प्यार भरे इस माहौल को भुनाने में लगे हैं। रविवार को सलमान खान का नया गाना 'नइयो लगदा' रिलीज हो गया है। यह गाना सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से है। इस गाने को बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में लॉन्च किया गया। फिल्म में सलमान खान और अभिनेत्री पूजा हेगड़े का रोमांस देखने को मिलेगा।

नइयो लगदा

लद्दाख की वादियों में रोमांस करते दिखे सलमान और पूजा

'नइयो लगदा' में सलमान पूजा के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं। यह गाना लद्दाख की खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया है। इस गाने को हिमेश रेशमिया ने कंपोज किया है। हिमेश इससे पहले भी 'तेरे नाम' समेत सलमान की कई फिल्मों में संगीत दे चुके हैं। इस लव ट्रैक के लिरिक्स सब्बीर अहमद ने लिखे हैं और इसे कमाल खान और पलक मुच्छल की जोड़ी ने गाया है। सोशल मीडिया पर गाने को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है।

टीजर

फिल्म में एक्शन करते दिखेंगे सलमान

कुछ समय पहले ही फिल्म का टीजर जारी किया गया था। इसमें सलमान एक्शन करते नजर आ आए थे। टीजर देखकर सलमान ने प्रशंसक खासा उत्साहित हैं क्योंकि उन्हें जल्द ही पर्दे पर फिर से सलमान का एक्शन अवतार देखने को मिलने वाला है। फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण सलमान खान फिल्म्स ने किया है। वहीं इसका निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है।

स्टारकास्ट

स्टारकास्ट की वजह से चर्चा में रही फिल्म

फिल्म स्टारकास्ट को लेकर खूब चर्चा में रही। फिल्म से 'बिग बॉस' फेम शहनाज गिल बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में बिग बॉस 16 के चर्चित प्रतियोगी अब्दु रोजिक भी नजर आएंगे। अब्दु खुद भी 'छोटा भाइजान' नाम से मशहूर हैं। इनके अलावा फिल्म में भूमिका चावला और भाग्यश्री के होने की भी चर्चा है जिनके साथ सलमान पहले रोमांस कर चुके हैं। इनके अलावा फिल्म में पलक तिवारी और जस्सी गिल भी नजर आएंगे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

इस फिल्म की शुरुआत अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े के साथ हुई थी। बाद में इनकी जगह आयुष शर्मा और जहीर इकबाल ने ली। आखिर में फिल्म में सिद्धार्थ निगम और जस्सी गिल लिए गए। पहले फिल्म का नाम 'कभी ईद कभी दिवाली' था।

वैलेंटाइन्स वीक

वैलेंटाइन्स वीक में फिल्म जगत में क्या है खास?

वैलेंटाइन्स वीक की बात करें तो कुछ दिन पहले ही रणबीर कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का गाना 'प्यार होता कई बार है' रिलीज हुआ है। सोशल मीडिया पर प्रशंसक इसे सिंगल लोगों को समर्पित गाना बता रहे हैं। इसके अलावा वैलेंटाइन्स वीक के मौके पर PVR मल्टीप्लेक्स चेन खासतौर से रोमांटिक फिल्मों की स्क्रीनिंग कर रही है। इसके तहत 'तमाशा, 'जब वी मेट', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' जैसी फिल्में फिर से सिनेमाघरों में दिखाई जा रही हैं।