फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का दूसरा गाना कब रिलीज होगा? खास योजना तैयार
फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। आए दिन इससे जुड़ीं नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। फिल्म सलमान खान की है, इसलिए प्रशंसक भी इसके हर छोटे से छोटे अपडेट पर नजर बनाए हुए हैं। फिल्म के पहले गाने 'नइयो लगदा' को रिलीज होते ही प्रशंसकों ने हिट करा दिया था। तभी से प्रशंसक इसके दूसरे गाने की राह देख रहे थे। उनका यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।
2 मार्च को रिलीज होने वाला है गाना
'बिल्ली बिल्ली' 2 मार्च को रिलीज हो रहा है। न सिर्फ इस गाने की रिलीज डेट सामने आई है, बल्कि निर्माताओं ने इसके प्रमोशन के लिए एक खास योजना भी बनाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई पत्रकारों के पास कैट मास्क भेजे गए हैं क्योंकि फिल्म के गाने में भी इनका इस्तेमाल हुआ है। मीडियावालों को इन मास्क का इस्तेमाल कर वीडियो बनाने के लिए कहा गया है। 27 फरवरी से ये वीडियो सोशल मीडिया पर आने शुरू हो जाएंगे।
'नइयो लगदा' पर वायरल हुए मीम्स
'नइयो लगदा' को यूट्यूब पर 6 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। यह गाना सलमान ने 'बिग बॉस 16' के फिनाले में लॉन्च किया था। प्रशंसक भले ही गाना देख सलमान के मुरीद हो गए हों, लेकिन कुछ ऐसे थे, जिन्होंने सलमान के डांस स्टेप्स पर खूब मीम्स बनाए। उनके हुक स्टेप पर कई मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए। एक यूजर ने लिखा, 'यह तो देसी टिक टॉक वीडियो है भाई', वहीं दूसरे ने लिखा, 'फुल छपरी अवतार।'
ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
इस फिल्म में सलमान की जोड़ी पूजा हेगड़े के साथ बनी है, वहीं भूमिका चावला और भाग्यश्री भी इसका हिस्सा हैं, जिन्हें सलमान संग रोमांस करते देखा जा चुका है। इसमें शहनाज गिल और जस्सी गिल भी हैं। 'बिग बॉस 16' में दिखे अब्दु रोजिक भी फिल्म में दिखेंगे। सुपरस्टार वैंकटेश भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फरहाज सामजी के निर्देशन में बनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ईद के मौके पर यानी 21 अप्रैल को रिलीज होगी।
सलमान की आने वाली दूसरी फिल्में
सलमान जल्द ही 'टाइगर 3' में भी नजर आएंगे। इसमें एक बार फिर उनकी जोड़ी कैटरीना कैफ के साथ बनी है, वहीं इमरान हाशमी फिल्म में विलेन बने हैं। सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का सीक्वल 'पवनपुत्र भाईजान' सलमान की आने वाली चर्चित फिल्मों में शुमार है। सलमान 'दबंग 4' को लेकर भी चर्चा में हैं। इसके अलावा उन्हें फिल्म 'नो एंट्री में एंट्री' में देखा जाएगा। इसमें उनके साथ एक बार फिर अनिल कपूर और फरदीन खान नजर आएंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
अगर आप सलमान के प्रशंसक हैं तो उनकी कई फिल्में OTT पर देख सकते हैं। 'पार्टनर' और 'एक था टाइगर' प्राइम वीडियो पर है, वहीं 'वॉन्टेड' और 'नो एंट्री' आप ZEE5 पर देख सकते हैं। इसके अलावा फिल्म 'हम आपके हैं कौन' नेटफ्लिक्स पर है।