Page Loader
'टाइगर 3' का नया प्रोमो जारी, सलमान खान और इमरान हाशमी के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत 
'टाइगर 3' का नया प्रोमो जारी (तस्वीर: एक्स/@BeingSalmanKhan)

'टाइगर 3' का नया प्रोमो जारी, सलमान खान और इमरान हाशमी के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत 

Nov 03, 2023
11:33 am

क्या है खबर?

यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की आने वाली फिल्म 'टाइगर 3' का दर्शक पिछले लंबे समय से बेसब्री से इंतजार है। सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी अभिनीत यह फिल्म 12 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए एकदम तैयार है। इससे पहले सलमान ने 'टाइगर 3' का नया प्रोमो जारी कर दिया है, जिसमें इमरान और भाईजान के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल रही है। प्रोमो में कैटरीना की झलक भी नजर आ रही है।

टाइगर 3

इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म 

सलमान ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'टाइगर 3' का प्रोमो साझा किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'वन मैन आर्मी। टाइगर वापस आ गया है। 'टाइगर 3' 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।' फिल्म 'टाइगर 3' को हिंदी सहित तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया जाएगा। इसमें शाहरुख खान मेहमान की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है तो वहीं आदित्य चोपड़ा इस फिल्म के निर्माता हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए प्रोमो वीडियो