
सलमान खान की ये फिल्में हुईं ईद पर रिलीज, कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर हाल?
क्या है खबर?
सलमान खान इन दिनों फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ईद पर अक्सर सलमान अपनी फिल्में रिलीज करते हैं और अब फिल्म 'सिकंदर' के रूप में वह अपने प्रशंसकों को ईदी देने वाले हैं।
उनकी फिल्म 'सिकंदर' से दर्शकों की उम्मीदें बढ़ गई है। यह 30 मार्च को सिनेमाघरों का रुख करेगी।
आइए जानें ईद पर रिलीज हुईं सलमान की पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कितनी चलीं।
#1 और #2
'वॉन्टेड' (2009) और 'दबंग' (2010)
शुरुआत करते हैं 'वॉन्टेड' से, क्योंकि यही वो फिल्म है, जिसने साल 2009 में ईद पर रिलीज होकर धमाका किया और सलमान का डावांडोल करियर पर पटरी पर आया। 35 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने भारत में 60 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म ZEE5 पर है।
उधर साल 2010 में ईद पर आई सलमान की फिल्म 'दबंग' 42 करोड़ रुपये में बनी थी और इसने 138 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह यूट्यूब पर मौजूद है।
#3 और #4
'बॉडीगार्ड' (2011) और 'एक था टाइगर' (2012)
साल 2011 में ईद पर आई 'बॉडीगार्ड' में सलमान के साथ करीना कपूर थीं। 60 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने लगभग 148 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह एप्पल टीवी पर है।
दूसरी ओर साल 2012 की ईद पर सलमान की फिल्म 'एक था टाइगर' का कब्जा रहा। 75 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने भारत में 198 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई की थी। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
#5 और #6
'किक' (2014) और 'बजरंगी भाईजान' (2015)
जुलाई, 2019 में ईद पर आई सलमान की फिल्म 'किक' में उनके साथ थीं जैकलीन फर्नांडिस। 140 कराेड़ रुपये इस फिल्म का बजट था और इसने भारत में करीब 231 करोड़ रुपये कमाए थे। सलमान की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।
साल 2015 में सलमान ईद पर 'बजरंगी भाईजान' के साथ बड़े पर्दे पर हाजिर हुए। 90 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने भारत में 320 करोड़ रुपये कमाए थे। यह जियो हॉटस्टार पर है।
#7 और #8
'सुल्तान' (2016) और 'ट्यूबलाइट' (2017)
सलमान साल 2016 में ईद के मौके पर 'सुल्तान' लेकर आए और इसमें उनकी जोड़ीदार बनी थीं अनुष्का शर्मा। 90 करोड़ रुपये की लागत वाली इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
उधर साल 2017 में ईद पर आई सलमान की 'ट्यूबलाइट' बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई थी और इसके लिए सलमान को लोगों से खूब खरी-खोटी भी सुननी पड़ी थी।
जानकारी
'रेस 3' (2018), 'भारत' (2019) और 'किसी का भाई किसी की जान' (2023)
साल 2018 में सलमान की ईद पर आई 'रेस 3' फ्लॉप तो 2019 में उनकी फिल्म 'भारत' हिट रही। 4 साल बाद साल 2023 में उनकी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ने ईद पर दस्तक दी, जिसने उम्मीद से काफी कम कमाई की।