LOADING...
'किसी का भाई किसी की जान': सलमान खान ने ट्रेलर से पहले जारी किया नया पोस्टर
'किसी का भाई...' का नया पोस्टर रिलीज (तस्वीर: ट्विटर/@BeingSalmanKhan)

'किसी का भाई किसी की जान': सलमान खान ने ट्रेलर से पहले जारी किया नया पोस्टर

Apr 10, 2023
12:26 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड गलियारों में 'भाईजान' के नाम से मशहूर सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। यह फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। आज (10 अप्रैल) को 'किसी का भाई...' का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा, लेकिन इससे पहले सलमान ने प्रशंसकों के उत्साह को बढ़ाने के लिए फिल्म का नया पोस्टर साझा किया है, जिसमें वह एकदम अलग अवतार में दिखाई दे रहे हैं।

पोस्टर

शाम 6 बजे रिलीज होगा ट्रेलर

सलमान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'किसी का भाई...' का नया पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'ट्रेलर आज शाम 6 बजे जारी किया जाएगा।' फिल्म में सलमान के साथ पूजा हेगड़े पहली बार रोमांस करती नजर आएंगी। इसमें वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, अब्दु रोजिक, अभिमन्यू सिंह, शहनाज गिल, जस्सी गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम और पलक तिवारी भी हैं। अब तक 'किसी का भाई...' के 5 गाने रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें प्रशंसकों द्वारा खूब प्यार मिला है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर