Page Loader
'सिकंदर' से पहले रश्मिका मंदाना काे नहीं जानते थे सलमान खान, बताया कैसे हुआ परिचय
रश्मिका मंदाना को नहीं जानते थे सलमान खान

'सिकंदर' से पहले रश्मिका मंदाना काे नहीं जानते थे सलमान खान, बताया कैसे हुआ परिचय

Mar 29, 2025
02:55 pm

क्या है खबर?

सलमान खान फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वह जोर-शोर से अपनी इस फिल्म के प्रचार-प्रसार में लगे हैं। सलमान की यह फिल्म ईद के मौके पर 30 मार्च को रिलीज होने वाली है। फिल्म में पहली बार उनकी जोड़ी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। हाल ही में सलमान ने यह खुलासा किया कि वह 'सिकंदर' में काम करने से पहले रश्मिका को नहीं जानते थे।

खुलासा

आयुष ने मुझे बताया कि रश्मिका मशहूर हैं- सलमान

जूम से सलमान बोले, "एक दिन मैं इंस्टाग्राम पर रील स्क्रॉल कर रहा था, तब मुझे रश्मिका मंदाना की रील नजर आई। मैंने आयुष शर्मा (बहनाेई) से पूछा ये लड़की कौन है? इससे तुम अपनी फिल्म 'अंतिम' के लिए बात कर लो, तब आयुष ने कहा कि आप इसे जानते भी हैं? मैंने कहा नहीं। तब आयुष बोला कि ये वो काम कर रही हैं, जो आपने इंडस्ट्री में 40 साल में किया है। तब पता चला रश्मिका लोकप्रिय हैं।"

प्रतिक्रिया

सलमान संग फिल्म मिलने पर कैसी थी रश्मिका की प्रतिक्रिया?

उधर रश्मिका मंदाना पहले से ही सलमान की फैन थीं। उन्होंने आज तक को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें पता चला कि वह जिस फिल्म में काम करने वाली हैं, उसके हीरो सलमान खान हैं तो उनकी क्या प्रतिक्रिया थी। रश्मिका बोलीं, "मैं हैरान थी और खुद से यह सवाल पूछ रही थी कि मुझे ये फिल्म कैसे मिल गई? जब साजिद नाडियाडवाला ने मुझे कॉल की तो ये मेरे लिए हैरान कर देने वाला पल था।"

बड़ा मौका

"मैंने जरूर कुछ अच्छा काम किया होगा"

रश्मिका ने आगे कहा, "पहले तो मैं एक एक्टर नहीं बनना चहती थी, लेकिन किसी तरह बन गई। इस मुकाम तक पहुंचना, जब आपको सलमान के साथ काम करने का मौका मिलता है तो एक्टर के तौर पर ऐसा लगता है कि आपने जरूर कुछ अच्छा काम किया होगा, क्योंकि अगर नहीं किया होता तो ये मौका नहीं मिलता। मुझे सबसे पहले फिल्म की कहानी सुनाई गई थी, जिसे सुनते ही मुझे उससे प्यार हो गया था।"

फिल्म

कितने करोड़ रुपये के बजट में बनी है 'सिकंदर'?

'सिकंदर' का निर्देशन एआर मुरुगदॉस ने किया है, जिन्होंने आमिर खान को लेकर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गजनी' बनाई थी। फिल्म के निर्माता साजिद हैं, जिन्होंने सलमान के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म 'किक' बनाई थी। शरमन जोशी और काजल अग्रवाल भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रही हैं। 'सिकंदर' 30 मार्च को सिनेमाघरों में आ रही है। फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये है। माना जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर 40-50 करोड़ रुपये की ओपनिंग ले सकती है।