सलमान ने 'बेबी जॉन' में मुफ्त में किया कैमियो, वरुण समेत तमाम सितारों की फीस जानिए
वरुण धवन, वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश जैसे दिग्गज सितारों से सजी फिल्म 'बेबी जॉन' की रिलीज की उल्टी गिनती शुरी हो चुकी है। ऐसे में इसे देखने के लिए दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर है। यह फिल्म इस खास की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। ताजा खबर यह है कि सलमान खान ने 'बेबी जॉन' में मुफ्त में कैमिया किया है। आइए बताते हैं वरुण समेत बाकी कलाकारों ने इस फिल्म के लिए कितनी फीस ली।
वरुण ने लिए 25 करोड़ रुपये
वरुण की गिनती उन कलाकारों में होती है, जो अपनी फिल्मों के लिए मोटी फीस लेते है। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिर, वरुण को अपनी आगामी फिल्म 'बेबी जॉन' के लिए निर्माताओं की ओर से 25 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। इस फिल्म में वह DCP सत्या वर्मा की भूमिका में नजर आएंगे। वरुण फिल्म में जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगे। उधर, कीर्ति सुरेश को इस फिल्म में अभिनय करने के लिए 4 करोड़ रुपये मिले हैं।
बाकी सितारों की फीस भी जान लीजिए
'बेबी जॉन' में जैकी श्रॉफ खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म के लिए उन्होंने 1.50 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। इसके अलावा वामिका गब्बी भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाती हुई नजर आएंगी, जिसके लिए उन्हें 40 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। सान्या मल्होत्रा और राजपाल यादव भी फिल्म का हिस्सा हैं। 'बेबी जॉन' के लिए सान्या और राजपाल को 1 करोड़ रुपये मिले हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होगी।