LOADING...
सलमान खान को धमकी देने वाला शख्स निकला मानसिक बीमार, पुलिस ने हिरासत में लिया 
मानसिक बीमार निकला सलमान खान की धमकी देने वाला शख्स (तस्वीर: एक्स/@beingsalmankhan)

सलमान खान को धमकी देने वाला शख्स निकला मानसिक बीमार, पुलिस ने हिरासत में लिया 

Apr 15, 2025
12:53 pm

क्या है खबर?

बीत दिन मुंबई के वर्ली में परिवहन विभाग के व्हाट्सऐप नंबर पर सलमान खान के लिए एक धमकी भरा संदेश आया है। संदेश में अज्ञात व्यक्ति ने सलमान को घर में घुसकर जान से मारने और उनकी गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी है। अब इस मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, सलमान को जान से मारने की धमकी देने वाले एक शख्स को पुलिस ने गुजरात के वडोदरा जिले से ढूंढ निकाला है।

मामला

मानसिक रूप से अस्थिर है शख्स

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान को जान से धमकी देने वाले शख्स की उम्र 26 साल है। वह मानसिक रूप से अस्थिर है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने शख्स को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस ने शख्स के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2)(3) के तहत आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया है। बता दें कि पिछले कई सालों से सलमान पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का खतरा मंडरा रहा है।

धमकियां

लगातार मिल रही हैं सलमान को धमकियां

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से सलमान को अब तक कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। 2024 में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी की गई थी। गोलीबारी के कुछ घंटों बाद बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए घटना की जिम्मेदारी ली थी। पिछले दिनों एक शख्स ने धमकी देकर सलमान से 5 करोड़ रुपये मांगे थे। मुंबई पुलिस ने धमकी देने वाले को कर्नाटक से गिरफ्तार किया है।