
सलमान खान और संजय दत्त फिर आ रहे साथ, इन फिल्मों में भी मचा चुके धमाल
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से खबरें आ रही थीं कि सलमान खान मशहूर निर्देशक एटली के साथ काम करने वाले हैं। हालांकि, अब सलमान ने खुद इस पर चुप्पी तोड़ दी है।
उन्होंने बताया है कि एटली संग जो फिल्म वो लेकर आ रहे थे, उसका बजट बहुत ज्यादा था और इसी वजह से वो बंद हो गई है।
बहरहाल, 'सिकंदर' से पहले सलमान ने अपने प्रशंसकों को नई फिल्म का तोहफा दे दिया है, वो भी संजय दत्त के साथ।
ऐलान
अपने बड़े भाई संजय के साथ बड़ी एक्शन फिल्म ला रहे सलमान
सलमान ने फिल्म का ऐलान करते हुए मीडिया से कहा, "मैं 'सिकंदर' के बाद एक और बड़ी एक्शन फिल्म कर रहा हूं। ये देहाती एक्शन है। मैं इसमें इंडस्ट्री में अपने बड़े भाई संजय दत्त के साथ काम कर रहा हूं। निर्देशक का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है।"
सलमान की इस घोषणा ने उन दर्शकों का दिल बाग-बाग कर दिया है, जो लंबे समय से संजय और सलमान को पर्दे पर साथ देखने का इंतजार कर रहे थे।
पिछली फिल्में
इन फिल्मों में साथ दिख चुके सलमान और संजय
संजय और सलमान 'रेडी', 'ओम शांति ओम', 'ये है जलवा', 'चल मेरे भाई' और 'साजन चले ससुराल' समेत कई फिल्मों में साथ दिख चुके हैं।
आखिरी बार उन्हें अजय देवगन अभिनीत 'सन ऑफ सरदार' में देखा गया था। वो बात अलग है कि इसमें सलमान कैमियो करते दिखे थे। यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी।
इसके बाद से ही प्रशंसक दोनों सितारों को साथ देखने का इंतजार कर रहे हैं। सलमान-संजय की असल जिंदगी में जबरदस्त बॉन्डिंग है।
खुलासा
बंद हुई एटली की सलमान वाली फिल्म
एटली संग अपनी फिल्म पर सलमान बोले, "मुझे नहीं लगता है कि वो फिल्म बन रही है। एक समय पर हम उस फिल्म पर काम कर रहे थे। हमने बहुत कोशिश की फिल्म बनाने की, लेकिन वो हो नहीं सका। फिल्म बंद होने की वजह बजट थी। उन्होंने एक बहुत बड़े बजट की एक्शन फिल्म लिखी थी।
बता दें कि एटली ने पिछली बार शाहरुख खान के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म 'जवान' का निर्देशन किया था।
आगाज
ईद पर रिलीज हो रही सलमान की 'सिंकदर'
सलमान 'सिकंदर' के प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। फिल्म में उनकी जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। इस फिल्म का निर्देशक एआर मुरुगदॉस ने किया है, वहीं साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं।
काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और कटप्पा उर्फ सत्यराज जैसे कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
यह फिल्म ईद पर यानी 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।
फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये के आसपास बताया जा रहा है।