सलमान खान को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत, जानिए पत्रकार से बदसलूकी का पूरा मामला
बॉम्बे हाई कोर्ट ने 30 मार्च को पत्रकार अशोक पांडे की ओर से सलमान खान के खिलाफ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए 2019 में दर्ज कराई गई शिकायत को खारिज किया था। अब अभिनेता के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही को रद्द करने के साथ उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया गया है। आदेश के साथ कोर्ट ने ये भी कहा कि न्यायिक प्रक्रिया को केवल इसलिए अनावश्यक उत्पीड़न का जरिया नहीं होना चाहिए कि आरोपी एक सेलिब्रिटी है।
कोर्ट का आदेश
कोर्ट ने कहा, "मजिस्ट्रेट की अदालत समन जारी करने से पहले प्रक्रियात्मक आदेश का पालन करने में विफल रही। मजिस्ट्रेट को शिकायतकर्ता के आरोपों को सत्यापित करने के लिए पहले उसका बयान दर्ज कराना चाहिए था।" कोर्ट ने अपने आदेश में कहा, "न्यायिक प्रक्रिया को केवल इसलिए अनावश्यक उत्पीड़न का जरिया नहीं होना चाहिए क्योंकि अभियुक्त एक मशहूर हस्ती है और कानून की प्रक्रिया का पालन किए बिना उसे एक शिकायतकर्ता के हाथों अनावश्यक उत्पीड़न का शिकार न बनाया जाए।"
2019 का है मसला
यह घटना अप्रैल, 2019 की है, जब सलमान और उनके बॉडीगार्ड पर पत्रकार के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था। यह तब हुआ, जब सलमान साइक्लिंग के लिए निकले थे और पत्रकार उनका वीडियो बना रहा था। सलमान और उनके बॉडीगार्ड ने कथित रूप से पत्रकार का मोबाइल छीन लिया था। इस मामले में 2019 में अंधेरी मजिस्ट्रेट की अदालत ने सलमान को पत्रकार की शिकायत पर समन भेजा। इसके बाद सलमान ने हाई कोर्ट का रुख किया था।
क्या कहा था पत्रकार ने?
अशोक पांडे की शिकायत के मुताबिक, घटना सुबह हुई थी, जब सलमान साइकल चला रहे थे। उनके दो बॉडीगार्ड उनके साथ थे। वह कार से जा रहे थे। अभिनेता को देखने के बाद उनके बॉडीगार्ड की सहमति लेकर वह सलमान का वीडियो बना रहे थे। हालांकि, अभिनेता इससे खफा हो गए। उनके बॉडीगार्ड उनकी कार की तरफ बढ़े और उनके साथ मारपीट करने लगे। अशोक के मुताबिक, सलमान ने भी उनके साथ मारपीट की और उनका मोबाइल फोन छीन लिया।
हाई कोर्ट ने पिछले साल समन पर लगाई थी रोक
पिछले साल इस मामले में मजिस्ट्रेट ने सलमान को समन भेजा था। हालांकि, पिछली सुनवाई में हाई कोर्ट ने समन पर रोक लगा दी थी। कोर्ट ने कहा था कि शिकायतकर्ता के बयान में सुधार की जरूरत है जब पत्रकार के वकील ने कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है तो जज ने कहा, "न तो आप और न ही वो कानून से ऊपर हैं। यहां तक कि प्रेस के लोग भी कानून से ऊपर नहीं हैं।"
सलमान की आने वाली फिल्में
काम के मोर्चे पर बात करें तो सलमान जल्द ही फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आएंगे। इसके अलावा वह कैटरीना कैफ के साथ 'टाइगर 3' में दिखेंगे और इसके बाद उन्हें शाहरुख खान के साथ 'टाइगर वर्सेज पठान' में देखा जाएगा।