Page Loader
'किसी का भाई किसी की जान': ईद पर रिलीज हुई सलमान की फिल्मों का हाल जानिए
'किसी का भाई किसी की जान' से पहले सलमान खान की ये फिल्में हुई इेद के मौके पर रिलीज (तस्वीर: इंस्टा/@beingsalmankhan)

'किसी का भाई किसी की जान': ईद पर रिलीज हुई सलमान की फिल्मों का हाल जानिए

Apr 12, 2023
08:02 am

क्या है खबर?

सलमान खान इन दिनों फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म का बीते दिन ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे देखते ही प्रशंसकों ने भाईजान की फिल्म काे अभी से ब्लॉकबस्टर बता दिया है। यह 21 अप्रैल यानी ईद के खास मौके पर रिलीज होने वाली है। इस मौके पर आईं सलमान की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा चुकी हैं। आइए जानें ईद पर रिलीज हुईं उनकी पिछली फिल्मों का क्या हाल रहा।

#1

'दबंग'

यह फिल्म सलमान के करियर की बेहतरीन फिल्मों में शुमार है। इसी फ्रेंचाइजी के बाद उनका नाम बॉलीवुड का दबंग पड़ा। उनकी यह फिल्म ईद के मौके पर 10 सितंबर, 2010 में रिलीज हुई थी। फिल्म में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा और अरबाज खान नजर आए थे। महज 41 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। आप यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

#2

'बॉडीगार्ड'

इस रोमांटिक एक्शन फिल्म में सलमान के साथ करीना कपूर नजर आई थीं और दोनों की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। 31 अगस्त, 2011 को एक बार फिर सलमान ने अपने प्रशंसकों को ईदी दी थी। दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी उनकी इस फिल्म को खूब सराहा। 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 234 करोड़ रुपये की कमाई की थी। डिज्नी+ हॉटस्टार पर यह फिल्म देखी जा सकती है।

#3

'बजरंगी भाईजान'

फिल्म की कहानी सलमान (बजरंगी) और हर्षाली मल्होत्रा के इर्द-गिर्द घूमती है। हर्षाली फिल्म में एक ऐसी पाकिस्तानी बच्ची के किरदार में हैं, जो परिवार से बिछड़कर भारत आ जाती है। बजरंगी का मकसद किसी तरह बच्ची को उसके घर तक पहुंचाना होता है। यह फिल्म भी ईद के मौके पर 17 जुलाई, 2015 को रिलीज हुई। 90 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने लगभग 1,000 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म भी डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद है।

#4

'सुल्तान'

यह फिल्म अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी थी। इसकी कहानी है एक ऐसे पहलवान की थी, जो अपने प्यार की नजरों में इज्जत पाने की खातिर पहलवानी को अपना पेशा बना लेता है। इसमें अनुष्का शर्मा ने सलमान की पत्नी का किरदार निभाया था। फिल्म का बजट 90 करोड़ रुपये था और इसने 623 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। फिल्म 6 जुलाई, 2016 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।

#5 और #6

'एक था टाइगर' और 'किक'

सलमान की ये दोनों ही फिल्में ईद के आसपास रिलीज हुईं। 'एक था टाइगर' में सलमान ने एक रॉ एजेंट कबीर का किरदार निभाया था। फिल्म में कैटरीना कैफ भी थीं। 75 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 335 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है। ईद पर आई उनकी फिल्म 'किक' ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। यह फिल्म डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

ईद पर आईं सलमान की अब तक 2 ही फिल्में फ्लॉप हुई हैं। एक है 'ट्यूबलाइट' और दूसरी है 'रेस 3'। हालांकि, फ्लॉप होकर भी 'ट्यूबलाइट' ने जहां 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था, वहीं 'रेस 3' ने 300 करोड़ रुपये कमाए थे।