
सलमान खान को बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत, पत्रकार से दुर्व्यवहार और धमकाने का मामला खारिज
क्या है खबर?
सलमान खान को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, एक पत्रकार से फोन छीनने और उससे अभद्र व्यवहार करने के मामले को कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
अब सलमान को अंधेरी कोर्ट में पेश नहीं होना पड़ेगा।
रिपोट्स के मुताबिक, साल 2019 में सलमान और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ एक पत्रकार से फोन छीनने और अभद्र व्यवहार करने का मामला दर्ज कराया गया था, जिसे बॉम्बे हाई कोर्ट ने अब खारिज किया है।
मामला
जानिए क्या है मामला
गौरतलब है कि कथित तौर पर एक पत्रकार ने सड़क पर साइकिल चला रहे अभिनेता की तस्वीर लेने की कोशिश की थी, जिसके बाद उन्होंने उससे फोन छीन लिया था।
2019 में अशोक पांडे नाम के एक पत्रकार ने आरोप लगाया था कि सलमान और उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख ने उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज भी की।
पत्रकार ने सबसे पहले अपनी शिकायत अंधेरी में मैजिस्ट्रेट के पास की थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Bombay High Court ordered to quash the FIR registered against actor Salman Khan, in the case of assault and misbehaviour with a journalist in 2019. Salman Khan will not have to appear in Andheri court.
— ANI (@ANI) March 30, 2023
(File pic) pic.twitter.com/0yWKpVuYS3