
सलमान खान के करियर की वो फिल्म, जिसने बनाया था उन्हें बॉक्स ऑफिस का असली 'सिकंदर'
क्या है खबर?
सलमान खान जल्द ही फिल्म 'सिकंदर' में दिखेंगे। उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसके बाद से प्रशंसकों ने भविष्यवाणी कर दी है कि सलमान की 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर तूफान लेकर आएगी।
उधर ट्रेड पंडित भी कयास लगा रहे हैं, फिल्म पर पहले दिन झमाझम नोट बरसेंगे।
खैर, अब 'सिकंदर' टिकट खिड़की पर किसकी छुट्टी करेगा, ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इससे पहले आइए जानें सलमान की सबसे बड़ी हिट फिल्म के बारे में।
फिल्म
'बजरंगी भाईजान' ने बदल दी सलमान के करियर की दिशा और दशा
सलमान ने यूं तो 'टाइगर जिंदा है' से लेकर 'सुल्तान' और 'किक' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, लेकिन उनकी एक फिल्म ऐसी है, जिसने दुनियाभर में अपनी सफलता का डंका पीटा। इसने न सिर्फ भारत, बल्कि विदेशें में भी छप्परफाड़ कमाई की थी।
फिल्म का नाम है 'बजरंगी भाईजान', जिसके निर्देशक थे कबीर खान। एक ओर जहां इसकी कहानी दर्शकों के दिलों को छू गई, वहीं इसने सलमान के करियर को भी एक अलग ही मुकाम पर पहुंचा दिया।
कहानी
कहानी ने जीता दुनियाभर के दर्शकों का दिल
फिल्म की कहानी पवन (सलमान) और मुन्नी (हर्षाली मल्होत्रा) की है।
पवन बजरंगबली का परमभक्त है, जो अपनी मां से बिछड़ गई पाकिस्तान से आई मुन्नी को वापस उसके घर भेजना चाहता है। वो मुन्नी को कैसे पाकिस्तान वापस भेजता है, वो देखने बेहद दिलचस्प है।
इस फिल्म की समीक्षकों ने भी जमकर तारीफ की थी और इसे सलमान के करियर की बेस्ट फिल्म का तमगा दिया था।
एसएस राजामौली के पिता वी विजयेंद्र प्रसाद ने इसकी कहानी लिखी थी।
कमाई
...और सलमान बने बॉक्स ऑफिस के 'किंग'
न सिर्फ दर्शकों को इसकी कहानी पसंद आई, बल्कि सलमान का अभिनय और इसके गाने भी उनके जहन में बस गए। करीना कपूर के साथ सलमान की केमिस्ट्र्री ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा।
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म का बजट 90 करोड़ रुपये था और इसने दुनियाभर में 922.17 करोड़ रुपये की कमाई की थी। मतलब इस फिल्म ने अपने बजट से 10 गुना ज्यादा कमाई की थी।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई लगभग 322 करोड़ रुपये थी।
पसंद
जापान और तुर्की के दर्शकों ने भी लुटाया फिल्म पर प्यार
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और ओम पुरी जैसे कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा थे। 'बजरंगी भाईजान' को ना सिर्फ भारत में, बल्कि जापान और तुर्की में भी काफी पसंद किया गया था।
'बजरंगी भाईजान' हिंदी सिनेमा की दूसरी ऐसी फिल्म थी, जिसने भारत में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया। पहले नंबर पर आमिर खान की फिल्म 'पीके' (2014) है।
पहले आमिर को ही यह फिल्म मिली थी। उनके ठुकराने के बाद इसका प्रस्ताव सलमान को दिया गया था।