
सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई से मिली धमकियों के बीच खरीदी बुलेटप्रूफ गाड़ी, जानिए इसकी कीमत
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा फिर से चर्चा में है।
उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की ओर से कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।
अब खबर आ रही है कि बिश्नोई से लगातार मिल रही धमकियों के बीच सलमान ने एक और बुलेटप्रूफ SUV खरीदी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है।
कीमत
2 करोड़ रुपये है गाड़ी की कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान की नई बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल SUV की कीमत 2 करोड़ रुपये है।
कहा जा रहा है कि इस गाड़ी को दुबई से मुंबई आयात किया गया है। निसान पेट्रोल SUV अभी तक भारतीय बाजारों में उपलब्ध नहीं है और यह सलमान की दूसरी बुलेटप्रूफ गाड़ी है, जिसे उन्होंने दुबई से आयात किया है।
बता दें कि धमकी में अभिनेता से 5 करोड़ रुपये मांगे गए हैं। हालांकि, पुलिस से इसे किसी की शरारत बताया है।
फिल्में
'सिकंदर' में नजर आएंगे सलमान
काम के मोर्चे पर बात करें तो सलमान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके निर्देशन की कमान एआर मुरुगादॉस ने संभाली है, वहीं साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं।
इस फिल्म में सलमान की जोड़ी दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है।
प्रतीक बब्बर और सत्यराज जैसे दिग्गज सितारे भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे। 'सिकंदर' को ईद, 2025 के मौके पर रिलीज किया जाएगा।