सलमान को 'किसी का भाई किसी की जान' की असफलता के बाद आई भंसाली की याद
क्या है खबर?
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' दर्शकाें को आकर्षित करने में नाकाम रही। जिस तरह से इसे लेकर हो-हल्ला मचा था, बॉक्स ऑफिस पर इसका कोई करिश्मा देखने को नहीं मिला।
अब इससे किसी की आंखें खुली हों न हों, लेकिन सलमान की आंखों से पर्दा जरूर हट गया है। अब उनकी यह फिल्म फेल हो गई तो सलमान निर्देशक संजय लीला भंसाली के पास पहुंच गए हैं।
आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।
संपर्क
सलमान ने किया भंसाली को फोन
मीडिय रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब सलमान चुनिंदा निर्देशकों के साथ ही काम करेंगे। वह फिलहाल न तो अपने होम प्रोडक्शन के बैनर तले कोई फिल्म बनाने वाले हैं और ना ही किसी नए चेहरे के साथ काम करने के मूड में हैं।
सलमान दूसरों का करियर संवारने के बजाय अपने करियर पर ध्यान देने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान ने हाल ही में भंसाली को फोन किया और उनसे बंद हुई फिल्म 'इंशाअल्लाह' के बारे में बात की।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
सलमान और भंसाली 'हम दिल दे चुके सनम' के बाद 'इंशाहअल्लाह' में काम करने वाले थे, लेकिन सलमान ने भंसाली को ठेंगा दिखा दिया था। अब 'किसी का भाई किसी की जान' की असफलता के बाद सलमान फिर भंसाली की शरण में पहुंच गए हैं।
फैसला
कुछ समय तक भाइयों की फिल्मों से दूर रहना चाहते हैं सलमान
कोईमोई में सलमान के करीबी दोस्त के हवाले से एक खबर छपी है। इसमें बताया गया है कि सलमान कुछ समय तक अपने भाइयों की फिल्मों में भी काम नहीं करना चाहते हैं।
खबरें थीं कि सोहेल खान ने 'शेर खान' की स्क्रिप्ट पूरी कर ली है। उन्होंने सलमान से बात की है, लेकिन फिलहाल सलमान ने इसके लिए इनकार कर दिया है।
'दबंग 4' की स्क्रिप्ट तिग्मांशु धूलिया लिख रहे थे। उनकी कहानी भी सलमान को पसंद नहीं आई।
योजना
पटरी पर आ सकती है 'इंशाअल्लाह'
इसी रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सलमान अब एक अच्छी कहानी की तलाश में हैं। ये सिर्फ एक्शन या ड्रामा फिल्में नहीं होंगी। कुछ ऐसा होगा, जो सलमान ने पहले कभी नहीं किया।
हो सकता है कि 'इंशाल्लाह' दोबारा पटरी पर आ जाए। सलमान ने इसके लिए भंसाली से बात की है। उन्हें लगता है कि इंशाअल्लाह' की कहानी नई है और ये कुछ ऐसी है, जिससे सलमान अपने करियर के इस पड़ाव पर जुड़ना चाहते हैं।
आगामी फिल्म
'टाइगर 3' में नजर आने वाले हैं सलमान
फिलहाल सलमान की 'टाइगर 3' रिलीज के लिए तैयार हो रही है। यह 10 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में एक बार फिर से सलमान और कैटरीना कैफ की जोड़ी देखने को मिलेगी।
इस बार फिल्म में इमरान हाशमी की भी एंट्री हुई है। वह इसमें विलेन बनने वाले हैं।
सबसे खास बात यह है कि इसमें शाहरुख खान भी मेहमान भूमिका में नजर आएंगे। सलमान के साथ उनका एक भव्य एक्शन दृश्य देखने को मिलेगा।