Page Loader
बॉक्स ऑफिस पर कैटरीना-सलमान की नहीं होगी भिड़ंत, भाईजान ने ट्वीट कर किया खुलासा

बॉक्स ऑफिस पर कैटरीना-सलमान की नहीं होगी भिड़ंत, भाईजान ने ट्वीट कर किया खुलासा

Jun 12, 2019
03:29 pm

क्या है खबर?

कई दिनों से खबरें थीं कि अगले साल ईद पर दो बड़े निर्देशकों की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टकराने जा रही है। दरअसल, संजय लीला भंसाली की 'इंशाअल्लाह' और रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' दोनों ही ईद पर रिलीज़ होने वाली थीं। लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है। इनमें से एक फिल्म की रिलीज़ डेट को बदल दिया गया है। अब रोहित की 'सूर्यवंशी' ईद की जगह अगले साल मार्च में रिलीज़ होगी।

फिल्म

अगले साल मार्च में रिलीज़ होगी 'सूर्यवंशी'

सलमान ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'सूर्यवंशी' की नई रिलीज़ डेट की घोषणा की है। सलमान ने ट्वीट कर बताया है कि 'सूर्यवंशी' 27 मार्च, 2020 को रिलीज़ होगी। सलमान ने रोहित के साथ एक फोटो शेयर कर ट्वीट किया, 'मैं हमेशा से तुम्हे अपने छोटे भाई की तरह मानता था और आज तुमने यह प्रूव कर दिया रोहित शेट्टी। सूर्यवंशी 27 मार्च, 2020 को रिलीज़ होगी।'

ट्विटर पोस्ट

सलमान ने ट्वीट कर बताई 'सूर्यवंशी' की नई रिलीज़ डेट

सलमान की फिल्म

अगले साल ईद पर ही रिलीज़ होगी 'इंशाअल्लाह'

'इंशाअल्लाह' की बात करें तो इसमें सलमान के साथ आलिया भट्ट नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म के जरिए संजय और सलमान लगभग 19 साल बाद साथ काम करने जा रहे हैं। वहीं, आलिया पहली बार संजय और सलमान दोनों के साथ पहली बार काम करने जा रहीं हैं। फिल्म की कहानी एक लव स्टोरी जिसमें सलमान एक बिजनेसमैन और आलिया एक यंग अभिनेत्री के रूप में होंगी। फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज़ होगी।

कहानी

पुलिसवाले की जिंदगी पर बन रही है 'सूर्यवंशी'

वहीं, 'सूर्यवंशी' के जरिए रोहित एक बार फिर पुलिसवालों की जिंदगी पर फिल्म बना रहे हैं। इसमें कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार लीड रोल में दिखेंगे। अक्षय, फिल्म में ATS ऑफिसर के किरदार में होंगे। फिल्म फ्लोर पर जा चुकी है। इस फिल्म के जरिए रोहित, अक्षय-कैटरीना के साथ पहली बार काम कर रहे हैं। वहीं, कैटरीना-अक्षय की जोड़ी पहले 'नमस्ते लंदन', 'वेलकम' जैसी हिट फिल्में दे चुकी है। ये जोड़ी लंबे समय बाद साथ दिखने वाली है।

ट्विटर पोस्ट

'सूर्यवंशी' के फर्स्ट लुक पोस्टर में अक्षय

जानकारी

करण कर रहे हैं 'सूर्यवंशी' को प्रोड्यूस

बता दें कि 'सूर्यवंशी' को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। करण ने भी इसकी रिलीज़ डेट को बदलने की खबर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। अपने ट्वीट में करण ने सलमान को स्पेशल धन्यवाद दिया है

ट्विटर पोस्ट

करण ने किया ट्वीट

अवसर

पिछले कई सालों से ईद पर रिलीज़ हो रही हैं सलमान की फिल्में

भाईजान की बाद करें तो वह आज से नहीं पिछले कई सालों से अपनी फिल्में ईद के मौके पर रिलीज़ कर रहे हैं। तो उनके अपनी फिल्म 'इंशाअल्लाह' को ईद के बजाय किसी दूसरी डेट पर रिलीज़ करने के आसार कम ही थे। वहीं, 'सूर्यवंशी' में उनकी खास दोस्त कैटरीना नजर आने वाली हैं। ऐसे में सलमान ने दरियादिली दिखाते हुए खुद फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज़ डेट की घोषणा की।