भाईजान की बर्थडे पार्टी में सलमान और शाहरुख ने थामा एक-दूजे का हाथ, फैंस हुए खुश
क्या है खबर?
आज यानी 27 दिसंबर को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं।
उन्होंने बीती रात मुंबई में अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया।
सलमान की बहन अर्पिता खान ने अपने घर पर अभिनेता के लिए भव्य पार्टी का आयोजन किया, जिसमें शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, रितेश देशमुख और पूजा हेगड़े सहित कई सितारे पहुंचे।
यह कहने की जरूरत नहीं है कि सलमान और शाहरुख की दोस्ती बेहद खास है।
सलमान खान
सलमान और शाहरुख की दोस्ती है खास
बर्थडे पार्टी में भाईजान और किंग खान को साथ देखकर 'पठान' और 'टाइगर' के चाहने वालों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों कैमरे के सामने एक-दूजे का हाथ थामे और गले लगते हुए नजर आ रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान 'किसी का भाई किसी की जान' और शाहरुख अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पठान' को लेकर चर्चा में हैं।