
क्या इस फिल्म में फिर से साथ दिखेंगे सलमान और शाहरुख खान?
क्या है खबर?
बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिन्हें दर्शक हमेशा पर्दे पर साथ देखना पसंद करते हैं। इन्हीं में से एक जोड़ी इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स शाहरुख खान और सलमान खान की है।
दोनों को एक दूसरे की कई फिल्मों में कैमियो रोल में देखा जा चुका है, लेकिन 1995 में आई 'करण अर्जुन' के बाद एक ही फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर नहीं दिखे।
हालांकि, अब खबर है कि दोनों एक बार फिर साथ में दिखाई देने वाले हैं।
फिल्म
इस फिल्म के लिए साथ आएंगे सलमान और शाहरुख
शाहरुख पिछली बार 2018 में फिल्म 'जीरो' में दिखे थे। इसके बाद से उनके चाहने वाले उन्हें दोबारा पर्दे पर देखना का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में खबर आई थी कि शाहरुख जल्द ही यशराज फिल्म्स के अगले प्रोजेक्ट 'पठान' में नजर आने वाले हैं।
इसी बीच कहा जा रहा है इसी फिल्म में ही उनके साथ सलमान खान भी दिखेंगे।
TOI के अनुसार, इस बार भी शाहरुख की फिल्म में सलमान कैमियो रोल में ही दिखेंगे।
कैमियो
शाहरुख की इन फिल्मों में भी कैमियो कर चुके हैं सलमान
फिलहाल फिल्म में सलमान को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है।
वैसे, यह पहली बार नहीं है जब सलमान, शाहरुख की किसी फिल्म में कैमियो करने जा रहे हैं। इससे पहले वह 'कुछ कुछ होता है', 'ओम शांति ओम', 'हर दिल जो प्यार करेगा' में भी स्पेशल किरदार निभाते दिख चुके हैं।
शाहरुख की पिछली फिल्म 'जीरो' में भी सलमान खान एक गाने का हिस्सा बने थे।
रिलीज
2021 की दिवाली पर रिलीज हो सकती है 'पठान'
बता दें कि 'पठान' में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम किरदारों में दिखाई देने वाले हैं। फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म साबित होने वाली है।
फिल्म की शूटिंग इसी महीने शुरू होगी, जबकि इसे 2021 की दिवाली के मौके पर रिलीज किए जाने की योजना है।
फिलहाल तो शाहरुख के फैंस को फिल्म की आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।
वर्क फ्रंट
इन प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में शाहरुख और सलमान
शाहरुख की आगामी फिल्मों की बात करें तो 'पठान' के अलावा वह राजकुमार हिरानी की सोशल कॉमेडी फिल्म, एटली की एक्शन फिल्म और राज और डीके की विचित्र एक्शन-कॉमेडी फिल्मों को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं।
वहीं, सलमान खान के पास भी इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं। जल्द ही उन्हें 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई', 'कभी ईद कभी दिवाली', 'किक 2' 'अंतिम' और 'टाइगर 4' में देखा जाने वाला है।