
'सिकंदर' से सलमान खान की नई झलक आई सामने, जानिए कब शुरू होगी एडवांस बुकिंग
क्या है खबर?
अभिनेता सलमान खान पिछली बार फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आए थे। हालांकि, उनकी यह फिल्म उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली।
यही वजह है कि प्रशंसकों को उनकी अगली फिल्म 'सिकंदर' का भी बेसब्री से इंतजार है। बीते दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला।
अब 'सिकंदर' से सलमान की नई झलक सामने आ चुकी है, जिसमें उनका धाकड़ अवतार दिख रहा है।
सिकंदर
कल शुरू होगी एडवांस बुकिंग
सलमान ने पोस्टर साझा करते हुए बताया कि 'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग कल यानी 25 मार्च से शुरू हो जाएगी।
यह फिल्म ईद के खास मौके पर यानी 30 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
'सिकंदर' में शरमन जोशी, सुनील शेट्टी, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर और सत्यराज जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
वरुण धवन की भतीजी और अभिनेत्री अंजिनी धवन भी फिल्म का हिस्सा हैं। इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं एआर मुरुगदॉस।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
ADVANCE BOOKING OPENS 25th MARCH https://t.co/W4hrgrLMvv
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 24, 2025
In Cinemas from 30th March #SajidNadiadwala’s #Sikandar
Directed by @ARMurugadoss @iamRashmika #Sathyaraj @TheSharmanJoshi @MsKajalAggarwal @prateikbabbar #AnjiniDhawan @jatinsarna #AyanKhan @DOP_Tirru… pic.twitter.com/rLA28mL14O