
सलमान खान की 'टाइगर 3' का गाना 'रुआं' जारी, अरिजीत सिंह ने दी अपनी आवाज
क्या है खबर?
12 नवंबर को दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'टाइगर 3' शुरुआत से ही टिकट खिड़की जबरदस्त कमाई कर रही है।
इसमें सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं और तीनों की अदाकारी कमाल की है।
अब इस बीच सलमान ने 'टाइगर 3' का नया गाना 'रुआं' जारी कर दिया है, जिसे अरिजीत सिंह ने अपनी जादुई आवाज दी है।
इस गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं।
रुआं
सलमान-कैटरीना की जोड़ी जीत लेगी आपका दिल
'रुआं' में कैटरीना और सलमान की जोड़ी शानदार लग रही है। दोनों एक-दूसरे के इश्क में डूबे नजर आ रहे हैं।
'टाइगर 3' की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने दुनियाभर में 350 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई 250 करोड़ रुपये की ओर है।
'टाइगर 3' का निर्देशन मनीष शर्मा ने की है।
इस फिल्म में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन का कैमियो भी है।
ट्विटर पोस्ट
'टाइगर 3' का नया गाना 'रुआं' जारी
pic.twitter.com/zkJcWiFHnx#Ruaan ❤️ Full song out now - https://t.co/GkgiHvCHlw
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 20, 2023
Watch #Tiger3 at your nearest big screen in Hindi, Tamil & Telugu.
Book your tickets now: https://t.co/P75cuGgdSh#KatrinaKaif @emraanhashmi #ManeeshSharma @yrf @ipritamofficial @Irshad_Kamil…