Page Loader
सलमना खान की फिल्म 'टाइगर 3' को मिला 'U/A' सर्टिफिकेट, इस दिन शुरू होगी एडवांस बुकिंग
फिल्म 'टाइगर 3' को मिला 'U/A' सर्टिफिकेट (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@BeingSalmanKhan)

सलमना खान की फिल्म 'टाइगर 3' को मिला 'U/A' सर्टिफिकेट, इस दिन शुरू होगी एडवांस बुकिंग

Oct 27, 2023
06:07 pm

क्या है खबर?

सलमान खान अपनी आगामी फिल्म 'टाइगर 3' के जरिए एक बार फिर सिनेमाघरों में तहलका मचाने के लिए तैयार है। इसमें उनकी जोड़ी कैटरीना कैफ के साथ बनी है। फिल्म में दोनों जबरदस्त एक्शन और इमरान हाशमी से भिड़ते नजर आएंगे। ताजा खबर यह है कि 'टाइगर 3' को सेंसर बोर्ड ने 'U/A' सर्टिफिकेट द्वारा पास कर दिया है, यानी फिल्म को बच्चे बड़ों की निगरानी में देख सकते हैं। यह फिल्म 2 घंटे और 33 मिनट लंबी होगी।

ट्विटर पोस्ट

'टाइगर 3' को सेंसर बोर्ड ने दिया 'U/A' सर्टिफिकेट

टाइगर 3

5 नवंबर से शुरू होगी एडवांस बुकिंग

'टाइगर 3' की एडवांस बुकिंग भारत में 5 नवंबर से शुरू होगी। यह फिल्म दिवाली (12 नवंबर) के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म को हिंदी सहित तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'टाइगर 3' में शाहरुख खान मेहमान की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है तो वहीं आदित्य चोपड़ा इस फिल्म के निर्माता हैं।