
'टाइगर 3': सलमान खान के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी, जल्द रिलीज होगा फिल्म का टीजर
क्या है खबर?
सलमान खान पिछले लंबे वक्त से फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर चर्चा में हैं।
यह फिल्म इसी साल दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अब 'टाइगर 3' के टीजर रिलीज को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसने भाईजान के प्रशंसकों के उत्साह को और अधिक बढ़ा दिया है।
ताजा रिपोर्ट की मानें तो फिल्म का प्रमोशन उम्मीद से जल्दी शुरू हो जाएगा। 'टाइगर 3' का टीजर अगले कुछ दिनों में जारी किया जा सकता है।
बयान
'द ग्रेट इंडियन फैमिली' से है 'टाइगर 3' का खास कनेक्शन
बॉलीवुड लाइफ के साथ बातचीत में प्रदर्शक अक्षय राठी ने कहा, "फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर भारी प्रत्याशा है। साथ ही दर्शक इससे जुड़े हर एक अपडेट पर नजरें गड़ाए हुए हैं। ऐसे में अगर फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा तो उससे इसके प्रचार में काफी मदद मिलेगी।"
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'टाइगर 3' का टीजर विक्की कौशल की 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' के साथ रिलीज किया जा सकता है।
यह फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
टाइगर 3
इन भाषाओं में रिलीज होगी 'टाइगर 3'
'टाइगर 3' YRF (यथराज फिल्म्स) स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' के बाद 'टाइगर 3' सलमान की तीसरी स्पाई थ्रिलर फिल्म होगी।
फिल्म में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी हैं। 'टाइगर 3' के निर्देशन की कमान मनीष शर्मा ने संभाली है।
यह फिल्म हिंदी सहित तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।
इसमें सलमान और कटरीना 6 साल के अंतराल के बाद टाइगर और जोया की भूमिका में वापसी कर रहे हैं।