क्या 'धूम 4' में नजर आएंगे सलमान-अक्षय? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं ये तस्वीरें
लंबे समय से एक्शन फिल्म सीरीज 'धूम' के चौथे पार्ट यानी 'धूम 4' का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। अब जो खबर आ रही है, उससे इस सीरीज के प्रशंसक फूले नहीं समाएंगे। दरअलस, सोशल मीडिया पर यह चर्चा जोरों पर है कि इस फिल्म में सलमान खान और अक्षय कुमार की एंट्री हो गई है। आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर चल रही इस खबर में कितनी सच्चाई है।
क्या है वायरल हो रहीं तस्वीरों की सच्चाई?
'धूम' के चौथे पार्ट को लेकर कोई जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ ट्वीट वायरल हो रहे हैं, जिनमें दावा किया गया है कि 'धूम 4' में सलमान खान और अक्षय कुमार अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। हालांकि, यशराज बैनर ने अब तक इस तरह की कोई जानकारी अपने किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा नहीं की है। सुनने में यह भी आ रहा है कि फैंस ने फिल्म के ये फर्जी पोस्टर बनाए हैं।
यहां देखिए ट्वीट
देखें ट्वीट
फिल्म के लिए सामने आए थे इन कलाकारों के नाम
'धूम 4' को लेकर लंबे समय से बॉलीवुड का बाजार गर्म है। इसके लिए कई नाम सामने आ चुके हैं। चर्चा थी कि आमिर खान, जॉन अब्राहम और ऋतिक रोशन फिल्म का हिस्सा होंगे और इस बार फिल्म में लेडी विलेन होगी। इस भूमिका के लिए दीपिका पादुकोण को चुना गया है। दीपिका से पहले इसके लिए प्रियंका चोपड़ा से भी बात की गई थी, लेकिन उनके पास डेट्स नहीं थीं। लिहाजा वह फिल्म के लिए हां नहीं कर पाईं।
स्टाइलिश चोरनी पर आधारित होगी फिल्म
सूत्रों की मानें तो अब तक यह सीरीज मेल विलेन होने के ईद-गिर्द हुआ करती थी। फिर चाहे वो जॉन हों, ऋतिक हों या आमिर। हालांकि, इस बार दर्शकों को चौथे पार्ट में ट्विस्ट देखने को मिलेगा। यशराज फिल्म्स की 'धूम 4' को आदित्य चोपड़ा अब एक अलग स्तर पर ले जाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने मनीष शर्मा को ही फिल्म की स्क्रिप्टिंग के लिए चुना है। 'धूम 4' की कहानी एक खूबसूरत-स्टाइलिश चोरनी (दीपिका पादुकोण) पर आधारित होगी।
'धूम' सीरीज ने बटोरा दर्शकों का प्यार
'धूम' बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म सीरीज है, जिसकी पिछली तीनों फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। 27 अगस्त, 2004 को 'धूम' रिलीज हुई थी। इसमें अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और उदय चोपड़ा लीड रोल में थे। फिल्म में चोरी करने का एक अलग ही अंदाज दिखाया गया था। इसके बाद 2006 में 'धूम 2' रिलीज हुई, जिसमे जॉन की जगह ऋतिक रोशन चोरी करते दिखे। फिर 2013 में 'धूम 3' रिलीज हुई और यह भी सुपरहिट साबित हुई।