सलमान की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' अक्टूबर में नहीं हो पाएगी रिलीज
कोरोना वायरस की महामारी के कारण देश में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। इससे फिल्म जगत भी अछूता नहीं रहा है। इससे कई फिल्मों के प्रोजेक्ट को टालना पड़ा है। अब जानकारी सामने आ रही है कि सलमान खान की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' अक्टूबर में रिलीज नहीं हो पाएगी। खबरों की मानें तो कोरोना वायरस के कारण मेकर्स को मौजूदा हालात को देखते हुए नहीं लगता कि अक्टूबर तक देश में स्थितियां सामान्य हो पाएंगी।
सलमान अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ आएंगे नजर
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान की फिल्म 'अंतिम' का अक्टूबर में रिलीज हो पाना मुश्किल लगता है। एक सूत्र ने कहा, "सलमान की इस फिल्म से भावनात्मक लगाव है क्योंकि उनके बहनोई और अभिनेता आयुष शर्मा इस फिल्म में गैंगस्टर की भूमिका में दिखने वाले हैं। वहीं, सलमान को एक सिख पुलिस अधिकारी की भूमिका में देखा जाएगा। फिल्म का एक टीजर और आयुष का लुक फरवरी में जारी किया गया था।"
पोस्टर रिलीज का कार्यक्रम करना पड़ा रद्द
सूत्र ने बताया कि मेकर्स फिल्म का पहला पोस्टर मार्च के अंत मे लॉन्च करने वाले थे। पोस्टर में फिल्म की अक्टूबर में रिलीज की घोषणा की जानी थी। बताया जा रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए पोस्टर रिलीज का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा है। मेकर्स ने स्थितियां सामान्य होने की प्रतीक्षा करने का विचार किया है। तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर फिल्म की टीम काफी सावधानी से कोई भी कदम उठा रही है।
अक्टूबर तक नहीं खुल पाएगा थिएटर- निर्देशक
हाल में 'राधे' की रिलीज को देखते हुए तय किया गया कि सलमान की दो फिल्मों को एक साथ प्रमोट करना ठीक नहीं होगा। इस लिहाज से दो फिल्मों के बीच एक अंतराल रखने का निर्णय लिया गया है। कहा जा रहा है कि अक्टूबर में थिएटर में कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इसके कारण इस फिल्म की रिलीज अक्टूबर में मुश्किल लगती है। 'अंतिम' के निर्देशक महेश मांजरेकर ने बताया कि अक्टूबर तक थिएटर भी नहीं खुल पाएगा।
'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में दिखेंगे ये कलाकार
महेश अभी अपने घर पर फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' की एडिटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन के काम का निरीक्षण कर रहे हैं। 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में सलमान के साथ उनके बहनोई आयुष मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें सलमान के साथ आयुष को जबरदस्त एक्शन में देखा जाएगा। फिल्म का प्रोडक्शन सलमान की अपनी प्रोडक्शन कंपनी 'सलमान खान फिल्म्स' कर रही है।
देश में कोरोना वायरस के हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,08,921 नए मामले सामने आए और 4,157 मरीजों की मौत हुई। एक दिन की गिरावट के बाद फिर दैनिक मामलों की संख्या दो लाख से अधिक रही। सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 24,95,591 रह गई है। नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 24,136 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 601 मरीजों की मौत हुई। यहां हाल के दिनों में मामलों में कमी देखने को मिली है।