सलमान ने बताया, 'इंशाअल्लाह' की रिलीज़ डेट बढ़ी, लेकिन फिर भी ईद 2020 पर होगी मुलाकात
क्या है खबर?
जब से सलमान खान की फिल्म 'इंशाअल्लाह' को लेकर अनाउंसमेंट हुई है, लोगों के बीच इसको लेकर काफी हलचल मची हुई है।
दरअसल, इसके जरिए सलमान और संंजय लीला भंसाली लगभग 19 साल बाद एक साथ काम करने जा रहे हैं।
वहीं, 'इंशाअल्लाह' में पहली बार सलमान और आलिया भट्ट बड़े पर्दे पर रोमांस करते दिखाई देने वाले हैं। लेकिन इन सभी के बीच फिल्म से संबंधित एक निराश करने वाली खबर सामने आई है।
तारीख
अगले साल ईद पर नहीं रिलीज़ होगी 'इंंशाअल्लाह'
'इंशाअल्लाह' अगले साल ईद पर रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है। इस बात की जानकरी खुद सलमान ने एक ट्वीट कर दी है।
सलमान ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी फैन्स को दी है।
सलमान के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म की रिलीज़ डेट को बढ़ा दिया गया है। लेकिन अब 'इंशाअल्लाह' किस तारीख को रिलीज़ होगी इस बात का खुलासा नहीं किया गया है।
बयान
सलमान ने ट्वीट कर क्या लिखा?
सलमान ने रविवार को ट्वीट कर लिखा, 'संजय लीला भंसाली के साथ वाली फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। लेकिन फिर भी मैं आप सबसे 2020, ईद पर मिलूंगा। इंशाअल्लाह!!'
ट्विटर पोस्ट
सलमान का ट्वीट
The film with Sanjay Leela Bhansali is pushed but I will still see you all on Eid, 2020. Insha-Allah!!
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 25, 2019
जानकारी
ईद पर रिलीज़ होने वाली थी 'सूर्यवंशी'
इसके पहले कैटरीना कैफ-अक्षय कुमार स्टारर 'सूर्यवंशी' भी अगले साल ईद पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन सलमान-आलिया की 'इंशाअल्लाह' के साथ क्लैश होने की वजह से इसकी रिलीज़ डेट बदल दी गई थी। इस बात की जानकारी सलमान ने खुद दी थी।
खुलासा
नहीं सामने आई 'इंशाअल्लाह' की नई रिलीज़ डेट
यकीनन इस खबर के बाद आलिया और सलमान के फैन्स को झटका जरूर लगा होगा। वहीं, अभी 'इंशाअल्लाह' की नई रिलीज़ डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
लेकिन एक और ध्यान देने वाली बात है कि सलमान ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अगले साल ईद पर जरूर मिलूंगा ऐसे में अभिनेता किस फिल्म की बात कर रहे हैं अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है।
ट्विटर पोस्ट
अगले साल मार्च में रिलीज़ होगी 'सूर्यवंशी'
I always thought of him as my younger brother and today he proves it... #RohitShetty
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 12, 2019
Sooryavanshi releasing on 27th March, 2020. pic.twitter.com/KGHsej3Bow
कहानी
बिजनेसमैन के किरदार में होंगे सलमान
वहीं, 'इंशाअल्लाह' की बात करें तो यह एक रोमांटिक फिल्म होगी।
जानकारी के मुताबिक, फिल्म में सलमान 40 साल के बिजनेसमैन के किरदार में होंगे जो अपनी जिंदगी के बारे में उतना सीरियस नहीं होगा जितना की उनकी उम्र के लोगों को होना चाहिए।
उनके पापा इसे लेकर बेहद परेशान रहते हैं। पिता, सलमान के सामने ऑफर रखते हैं कि उसे अपनी लाइफस्टाइल सुधारनी होगी और शादी कर घर बसाना होगा। इसके बाद वह उसे अपनी सारी संपत्ति दे देंगे।
किरदार
फिल्म में अभिनेत्री के रोल में होंगी आलिया
फिल्म में आलिया 20-22 साल की लड़की के किरदार में होंगी जोकि एक अभिनेत्री होंगी।
सलमान, आलिया को अपने पिता के सामने नाटक करने के लिए कहेंगे।
दोनों एक फेक रिलेशनशिप में रहते हैं। लेकिन ऐसा करने के दौरान, वे वास्तव में एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं।
वहीं, कहा यह भी जा रहा है कि फिल्म में भव्य सेट्स नहीं दिखने वाले हैं बल्कि इसकी शूटिंग रियल लोकेशन्स पर होगी।
स्टोरी लाइन
'जानम समझा करो' की कहानी इसी कॉन्सेप्ट पर आधारित थी
बता दें कि इसी कॉन्सेप्ट पर सलमान की एक और फिल्म आ चुकी है।
फिल्म का नाम था 'जानम समझा करो' जो साल 1999 में आई थी।
इसमें सलमान संग उर्मिला मातोंडकर नजर आई थीं।
फिल्म की स्टोरीलाइन सलमान और उर्मिला के इर्द-गिर्द थी, जिसमें सलमान, उर्मिला से अपने दादा के सामने प्यार करने का दिखावा करने के लिए कहते हैं।
वहीं, प्यार का नाटक करते-करते उर्मिला और सलमान एक-दूसरे से प्यार कर बैठते हैं।