Page Loader
सलमान खान और आयुष की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' का ट्रेलर रिलीज
सलमान खान और आयुष शर्मा

सलमान खान और आयुष की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' का ट्रेलर रिलीज

Oct 25, 2021
08:02 pm

क्या है खबर?

सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार माने जाते हैं। यही वजह है कि फैंस उनकी फिल्मों का इंतजार करते हैं। वह काफी समय से अपनी फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान के बहनोई और अभिनेता आयुष शर्मा भी नजर आएंगे। अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में सलमान और आयुष को प्रमुखता से फिल्माया गया है। यह फिल्म 26 नवंबर को रिलीज होने वाली है।

ट्विटर पोस्ट

सलमान ने शेयर किया फिल्म का ट्रेलर

लीड कलाकार सलमान ने फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' का ट्रेलर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' का ट्रेलर जारी हो गया। फिल्म 26 नवंबर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।' इस फिल्म के निर्देशन की कमान महेश मांजरेकर ने संभाली है। जी स्टूडियोज और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया गया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए सलमान का ट्विटर पोस्ट

ट्रेलर

ट्रेलर में दिखी शानदार डायलॉग डिलीवरी

ट्रेलर की शुरुआत सलमान के दमदार आवाज से होती है। सलमान कहते हैं, "तू कोई मिनिस्टर है, जो हम तु्म्हें VIP ट्रीटमेंट दें। तेरे जैसे हैवानों की लिस्ट है हमारे पास।" इसके बाद बिंदास अंदाज में आयुष की एंट्री होती है। आयुष सलमान को कहते दिखे हैं, "ये दो टके की गुंडे की वजह से तुम्हारे जैसे पुलिस वालों की घर चलती है। हमारे टुकड़ों पर जीते हो तुम लोग।" फिल्म के डायलॉग ने लोगों को प्रभावित किया।

फाइट सीन

एक-दूसरे से लड़ते दिखे सलमान और आयुष

फिल्म में सलमान एक सिख पुलिस वाले की भूमिका में दिखाई देंगे। वहीं, आयुष को एक खतरनाक गैंगस्टर की भूमिका में देखा जाएगा। ट्रेलर में सलमान और आयुष के बीच जबरदस्त फाइट सीन देखने को मिला है। सलमान को एक्शन से लबरेज देखा गया है। सलमान और महेश ने इससे पहले 'दबंग', 'दबंग 3' और 'रेडी' में बतौर को-स्टार साथ काम किया है। कई लोगों का मानना है कि सलमान फिल्म के जरिए बहनोई आयुष को स्थापित करना चाहते हैं।

ऑरिजनल फिल्म

'मुलशी पैटर्न' की हिन्दी रीमेक है यह फिल्म

यह मराठी फिल्म 'मुलशी पैटर्न' की हिन्दी रीमेक है। इसे देशभर में पांच भाषाओं हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और उड़िया में रिलीज किया जाएगा। इसमें सलमान वैसे पुलिस अधिकारी की भूमिका में होंगे, जो गैंगस्टर और भू-माफिया को समाप्त करने के संकल्प पर चलता है। फिल्म के एक गाने में अभिनेता वरुण धवन भी डांस करते हुए दिखेंगे। इस फिल्म में प्रज्ञा जायसवाल और महिमा मकवाना भी मुख्य भूमिकाओं में दिखने वाली हैं।