'अंदाज अपना अपना' के सीक्वल मेंं भी होंगे आमिर-सलमान, राइटर दिलीप शुक्ला ने किया कंफर्म
क्या है खबर?
इस समय बॉलीवुड में बायोपिक के साथ-साथ रीमेक और सीक्वल फि्ल्में बनाने का सिलसिला जारी है।
इसी कड़ी में एक और 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म के सीक्वल की खबरें जोरों पर थीं।
ये फिल्म थी साल 1994 में आई 'अंदाज अपना अपना'।
अब इस बात को खुद अंदाज अपना अपना' के राइटर दिलीप शुक्ला ने कंफर्म किया है कि इसका सीक्वल बनने जा रहा है।
इसके साथ ही दिलीप ने फिल्म की स्टारकास्ट का भी खुलासा किया है।
खुलासा
सीक्वल में होंगे आमिर-सलमान- दिलीप
दरअसल, दिलीप ही इसके सीक्वल की भी कहानी लिख रहे हैं। डेक्कन क्रॉनिकल के साथ बातचीत में दिलीप ने बताया कि इसके सीक्वल की कहानी लिखना मुश्किल है।
उन्होंने कहा, 'मैं इसका सीक्वल लिख रहा हूं। सीक्लव लिखना बिल्कुल भी आसान नहीं है। मुझे इसकी कहानी को पहले वाले की तुलना में ज्यादा आकर्षक दिखाना होगा।'
इस बातचीत में उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि इसके सीक्वल में भी आमिर खान और सलमान खान होंगे।
इंटरव्यू
फिल्म में होंगे तीन नए स्टार्स
दिलीप ने आगे कहा, "सलमान और आमिर के बिना 'अंदाज अपना अपना' का सीक्वल पूरा नहीं हो सकता है।"
उन्होंने बताया कि आमिर और सलमान फिल्म में तीन नए स्टारकास्ट के साथ नजर आने वाले हैं।'
अब देखना होगी कि आमिर और सलमान के साथ किन स्टार्स को कास्ट किया जाता है।
बता दें कि दिलीप ने 'अंदाज अपना अपना' के अलावा 'दामिनी', 'अंत' और 'दबंग' फ्रेंचाइजी की सारी फिल्मों की कहानी लिखी है।
जानकारी
रणवीर-वरुण होंगे फिल्म का हिस्सा!
वहीं, पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि 'अंदाज अपना अपना' में वरुण धवन और रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं। लेकिन दिलीप के मुताबिक सलमान-आमिर के बिना सीक्वल पूरी नहीं होगी। ऐसे में देखना होगा कि रणवीर-वरुण फिल्म का हिस्सा होंगे या नहीं!
सोर्स
'अंदाज अपना अपना' का नहीं होगा रीमेक या सीक्वल- रिपोर्ट्स
वहीं, जनवरी में इस प्रोजेक्ट से जुड़े एक सोर्स ने बताया था कि प्रोड्यूसर विनय और प्रीति सिन्हा, 'अंदाज अपना अपना' की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि, यह सीक्वल या रीमेक नहीं होगा। ना ही राजकुमार संतोषी इसे डायरेक्ट करने वाले हैं
सोर्स ने आगे कहा था, "राजकुमार संतोषी की 'अंदाज अपना अपना' एक कल्ट फिल्म थी और ऑरिजिनल फिल्म के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता। फिल्म क्या होगी इस पर अभी निर्णय लिया जाएगा।"
मनोरंजन
दर्शकों को कितनी पसंद आएगी फिल्म?
मालूम हो कि 'अंदाज अपना अपना' एक कॉमेडी फिल्म थी। आमिर-सलमान के कॉमिक टाइमिंग को काफी पसंद किया गया था। फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।
इसमें आमिर-सलामन के साथ करिश्मा कपूर और रवीना टंडन भी नजर आईं थीं।
अब देखना होगा कि एक बार फिर सलमान-आमिर की जोड़ी बड़े पर्दे पर क्या धमाल मचाती है।
वहीं, फिल्म के नए स्टारकास्ट के रूप में कौन होगा ये सब देखने वाली बात होगी।