
'डंकी' देखने के लिए बेताब हैं पृथ्वीराज सुकुमारन, खुद को बताया शाहरुख खान का बड़ा प्रशंसक
क्या है खबर?
अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'सालार: पार्ट 1 सीजफायर' को लेकर चर्चा में हैं।
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
टिकट खिड़की पर 'सालार' का सीधा सामना शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' से होने वाले है। यह फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों का रुख करेगी।
दोनों फिल्मों की भिड़ंत के बाच अब सुकुमारन को खुद को शाहरुख का सबसे बड़ा प्रशंसक बताया है।
बयान
पृथ्वीराज ने कही ये बात
सुकुमारन ने खुलासा किया कि वह शाहरुख की 'डंकी' देखने के लिए बेताब हैं।
न्यूज 18 के साथ खास बातचीत में सुकुमारन ने कहा, "मैं शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। राजकुमार हिरानी भी मेरे पसंदीदा निर्देशक हैं। एक फिल्म प्रेमी के रूप में मुझे लगता है कि यह अब तक सबसे बड़ा छुट्टियों का मौसम है, क्योंकि दर्शकों के पास हमारी फिल्में 'सालार' और 'डंकी' है।"
सालार
देवा और वर्धराज की कहानी है 'सालार'
'सालार' में प्रभास मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में श्रुति हासन, जगपति बाबू, ईश्वरी राव, टीनू आनंद, श्रिया रेड्डी, माइम गोपी जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
इसकी कहानी दो दोस्तों वर्धराज (पृथ्वीराज सुकुमारन) और देवा (प्रभास) की है।
देवा, वर्धराज के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार है, लेकिन बाद में दोनों एक-दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन बन जाते हैं।
फिल्म के 2 ट्रेलर जारी हो चुके हैं, जिसे देख प्रशंसक फिल्म देखने के लिए काफी उत्सुक हैं।