'सालार' की सफलता के बीच प्रभास की नई फिल्म का ऐलान, मारुति करेंगे निर्देशन
क्या है खबर?
प्रभास इन दिनों खूब चर्चा में हैं और हो भी क्यों ना, उनकी हालिया रिलीज 'सालार: पार्ट 1 - सीजफायर' शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।
हर तरफ प्रभास की अदाकारी की तारीफ हो रही है।
'सालार' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बीच प्रभास ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। इसके लिए उन्होंने निर्देशक मारुति के साथ हाथ मिलाया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास की इस फिल्म का नाम 'राजा डीलक्स' बताया जा रहा है।
प्रभास
पोंगल पर जारी होगा पहला पोस्टर
निर्देशक मारुति ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर प्रभास की नई का पहला पोस्टर साझा किया है।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'उत्साहित हूं और लंबे समय से इस पल का इंतजार कर रहा थ। प्रभास को बिल्कुल नए अवतार में पेश करते हुए खुशी हो रही है। पोंगल पर आप सभी से मुलाकात होगी।'
इस नई फिल्म से प्रभास का पहला लुक पोंगल पर जारी किया जाएगा। इसके साथ फिल्म के शीर्षक के शीर्षक का ऐलान भी होगा।
ट्विटर पोस्ट
प्रभास की नई फिल्म का हुआ ऐलान
Excited and been waiting for this moment for a long time!
— Director Maruthi (@DirectorMaruthi) December 29, 2023
Happy to present Rebel Star #Prabhas in a brand new avatar 🤗
See you all for Pongal :)#PrabhasPongalFeast @vishwaprasadtg @peoplemediafcy @vivekkuchibotla pic.twitter.com/px5CKz3b6c