प्रभास की 'सालार' सिनेमाघरों के बाद इस OTT प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक, जानिए कब देख सकेंगे
आखिरकार लंबे इंतजार के बाद प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म 'सालार' आज (22 दिसंबर) सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है। इस फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। अब इस बीच 'सालार' की OTT रिलीज से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ रही है। खबर है कि प्रभास की 'सालार' सिनेमाघरों में तहलका मचाने के बाद नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी और इसका प्रीमियर अगले साल फरवरी की शुरुआत तक किया जा सकता है।
400 करोड़ रुपये की लागत में बनी है 'सालार'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सालार' को लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया था। यह फिल्म पहले दिन सभी भाषाओं में 95 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है और वीकेंड पर इसकी कमाई में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। हालांकि, यह फिल्म रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है। 'सालार' मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है। ऐसे में फिल्म की कमाई पर थोड़ा-बहुत असर पड़ सकता है।
टिकट खिड़की पर इन फिल्मों से हो रहा 'सालार' का मुकाबला
'सालार' में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू, ईश्वरी राव, टीनू आनंद, श्रिया रेड्डी, माइम गोपी जैसे सितारे भी हैं। 'सालार' की कहानी दो दोस्तों वर्धराज (पृथ्वीराज) और देवा (प्रभास) की है। टिकट खिड़की पर 'सालार' का सीधा सामना शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' से हो रहा है, जो बीते दिन (21 दिसंबर) रिलीज हुई थी। इसके अलावा रणबीर कपूर की 'एनिमल' और विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।