प्रभास की फिल्म 'सालार' अब टीवी पर देगी दस्तक, जानिए कब और कहां देख पाएंगे
क्या है खबर?
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म 'सालार: सीजफायर पार्ट- 1' साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है।
यह फिल्म बीते साल 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला।
270 करोड़ रुपये की लागात में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 715 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।
अब 'सालार' अपने टेलीविजन प्रीमियर के लिए तैयार है।
सालार
कल शाम 7:30 बजे होगा प्रीमियर
'सालार' का प्रीमियर 25 मई को शाम 7:30 बजे स्टार गोल्ड पर होगा। निर्माताओं ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'जनहित में जारी। कल शाम क्रिकेट मैच नहीं होगा, लेकिन धमाका जरूर होगा, जब आएगा सालार।'
अगर आपने इस फिल्म सिनेमाघर या OTT पर नहीं देखा है तो अब फिल्म को घर बैठ आराम से टीवी पर देख सकते हैं।
'सालार' में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में हैं। श्रुति हासन और श्रिया रेड्डी भी इसका हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Issued in Public Interest. Kal shaam cricket match nahi hoga.
— Salaar (@SalaarTheSaga) May 24, 2024
Lekin dhamaka zaroor hoga 🔥 jab aayega SALAAR.
World TV Premiere of #SalaarCeasefire, kal shaam 7:30 baje sirf @StarGoldIndia.#Prabhas #PrashanthNeel @PrithviOfficial@shrutihaasan @VKiragandur @hombalefilms… pic.twitter.com/FDKC9IMzdB