बॉक्स ऑफिस: क्रिसमस पर 'सालार' ने की बंपर कमाई, पार किया 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा
प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू जैसे बेहतरीन सितारों से सजी फिल्म 'सलार: पार्ट 1 - सीजफायर' को 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। दर्शकों का बेशुमार मिलने के कारण यह फिल्म शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। यही वजह है कि फिल्म कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी है। क्रिसमस के मौके पर 'सालार' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस 250 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
वीकडेज में भी किया बेहतरीन कारोबार
'सालार' की कमाई के चौथे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो वीकडेज के मुताबिक बेहतरीन हैं। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने सोमवार को 42.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अब इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 251.60 हो गया। 'सालार' ने 90.7 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी। दूसरे दिन इस फिल्म ने 56.35 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई और यह 62.05 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही है।
दुनियाभर में पार किया 450 करोड़ रुपये का आंकड़ा
'सालार' का देश में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में डंका बज रहा है, जिसके चलते यह फिल्म जमकर नोट छाप रही है। दुनियाभर में मजह 4 दिन में 'सालार' ने 450 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है, जो इससे पहले 'KGF' जैसी सुपरहिट फ्रैंचाइजी दर्शकों के बीच पेश कर चुके हैं। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है, जिसकी काफी प्रशंसा हो रही है।