प्रभास की 'सालार' का बेहतरीन प्रदर्शन जारी, भारत में 400 करोड़ रुपये के करीब कमाई
क्या है खबर?
प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन जैसे सितारों से सजी 'सालार: पार्ट 1 - सीजफायर' शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही है।
तमाम सितारों की अदाकारी और फिल्म की कहानी की हर कोई तारीफ कर रहा है।
शाहरुख खान की 'डंकी' से भिड़ंत के बावजूद इस फिल्म पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया है और अब भारत में इसकी कमाई 400 करोड़ रुपये की ओर है।
आइए जानते हैं फिल्म ने 20वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
बॉक्स ऑफिस
दुनियाभर में पार किया 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'सालार' ने अपनी रिलीज के 20वें दिन (तीसरे बुधवार) 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 399.85 करोड़ रुपये हो गया है।
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'सालार' की कमाई 400 करोड़ रुपये की ओर है।
'सालार' का भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में खूब डंका बज रहा है। इस फिल्म ने महज 20 दिनों में 700 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
सालार
दो जिगरी दोस्तों की कहानी है 'सालार'
जगपति बाबू और टीनू आनंद भी 'सालार' का हिस्सा हैं। इसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया है।
फिल्म का निर्माण विजय किरगंदूर ने अपने होम्बले फिल्म्स बैनर के तले किया है, जो 'KGF' और 'कंतारा' जैसी फिल्में बना चुके हैं।
'सालार' 2 दोस्तों की कहानी है, जिनकी जिगरी दोस्ती बाद में कट्टर दुश्मनी में बदल जाती है।
'सालार' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद निर्माताओं ने फिल्म की दूसरी किस्त 'सालार: पार्ट 2- शौर्यांग पर्वम' पर काम शुरू कर दिया है।